थाईलैंड में साल 2013 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट का आयोजन किया गया था। इस समारोह में म्यांमार की ब्यूटी क्वीन Htar Htet Htet ने भी हिस्सा लिया था। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में उन्होंने अपने देश में सेना के कथित अत्याचारों पर स्पीच दी और इस स्पीच के सहारे उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपने देश के खराब हालातों पर खींचा था। ऐसे में 22 साल की हेन ले ने अपने देश की सेना के खिलाफ हथियार भी उठा लिया है और उनका है वो तब तक लड़ती रहेंगी जब तक लड़ सकेंगी। उन्हें जान की भी कोई परवाह नहीं है। पूर्व ब्यूटी क्वीन ने शेयर की है फोटो...