साल 2017 में भी पीएम मोदी (PM Modi Diwali Year 2017) ने चौंकाया था। वे दिवाली मनाने जवानों के बीच गुरेज पहुंच गए। गुरेज (Gurez Border Camp, J&K) हिमालय की ऊंचाई पर स्थित एक घाटी है, जो बांदीपुर से लगभग 86 किलोमीटर और उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर और दक्षिणी गिलगित-बाल्टिस्तान से 123 किलोमीटर दूर है। यहां जवानों और आतकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है। यहां पहुंचने पर पीएम मोदी ने जवानों के मिठाई खिलाई।