लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

Published : Sep 26, 2021, 05:35 PM ISTUpdated : Sep 26, 2021, 06:05 PM IST

न्यूयॉर्क. आप किसी होटल या किसी दूसरे व्यक्ति के घर जाते हैं। निश्चिंत होकर आराम करते हैं। लेकिन अचानक रात में लगे कि कोई आप पर नजर रखे हुए है। आपके कमरे में एक हिडन कैमरा मिला। उसमें कई न्यूड वीडियो मिले। ऐसे में आप क्या करेंगे। न्यूयॉर्क में 25 साल की केली एंड्रेड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह बच्चों की देखभाल करने का काम करती थी। यानी दाई। उसे एक अमीर व्यक्ति के घर उसके बच्चों की देखभाल का काम मिला। वह बहुत खुश हुई। वहां जाकर काम करने लगी। बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल करती। रात में थककर अपने कमरे में चली जाती। वहीं पर सोती। एक रात केली को पता चला कि उसके कमरे में कैमरा लगा हुआ है...

PREV
16
लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

कोलंबिया में जन्मीं केली एंड्रेड ने बताया कि उसने कल्चरल केयर एयू पेयर के साथ रोजगार पाने और अमेरिका जाने से पहले कई जगहों से ट्रेनिंग ली है। कंपनी एस्पोसिटो के जरिए उसे एक घर में नौकरी करने का मौका मिला। 
 

26

एंड्रेड नई नौकरी पाकर काफी खुश थी। उसने सोचा था कि नौकरी करने के दौरान वह अपनी अंग्रेजी को और बेहतर कर लेगी। जहां उसे नौकरी मिली उस परिवार ने उसे सोने के लिए एक अच्छा बेडरूम दिया।

36

एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह डर गई। चार छोटे बच्चों को देखभाल करने के बाद केली अपने कमरे में आराम करने के लिए आई। वह सो रही थी तभी अचानक उसे कुछ शक हुआ। उसमें कमरे में कोई कैमरा तो नहीं। वह कैमरे को ढूंढने लगी। तब उसने स्मोक डिटेक्टर की जांच की। वहां एक कैमरा मिला।

46

केली ने जब कैमरे की मेमोरी कार्ड को चेक किया तो दंग रह गई। उसमें उसकी सैकड़ों वीडियो रिकॉर्ड थे। जिसमें अधिकतर फुटेज कपड़ा चेंज करने के दौरान के थे। ये सब देखकर वह डर गई। 
 

56

कुछ देर में ही घर के मालिक को पता चल गया कि केली को कैमरे के बारे में पता चल गया है। वह तुरन्त उसके कमरे में आया। दरवाजा खटखटाया। इधर केली समझ चुकी थी कि अगर उसने दरवाजा खोला तो उसके साथ कुछ भी बुरा हो सकता है।

66

25 साल की केली ने पहली मंजिल की खिड़की से छलांग लगाकर वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी। उसने ऐसा ही किया। इसके बाद उसने उस परिवार पर केस कर दिया। पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया।   

ये भी पढ़ें

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Recommended Stories