प्योंगयांग. नॉर्थ कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल की टेस्टिंग कर दुनिया में सनसनी फैला दी है। इसने 1500 किलोमीटर की दूरी पर टारगेट को हिट किया। वहीं अमेरिका ने नार्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को लेकर चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा कि इस मिसाइल टेस्टिंग ने पड़ोसियों और उससे आगे के लिए खतरा पैदा कर दिया है। मिसाइल की खासियत है कि इसने टारगेट को हिट करने से पहले 2 घंटे तक हवा में उड़ान भरी। फिर 932 मील दूर टारगेट को बर्बाद कर दिया। नॉर्थ कोरिया के लिए साउथ कोरिया सबसे नजदीक निशाना है। 1953 में कोरियाई युद्ध खत्म होने के बाद भी दोनों देशों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। दोनों के बीच करीब 250 किमी लंबी सीमा है। वहीं जापान और नॉर्थ कोरिया के बीच सिर्फ 500 किमी की दूरी है। यानी जापान भी सबसे नजदीक निशाना हो सकता है। जानें इस मिसाइल टेस्टिंग के जरिए नॉर्थ कोरिया क्या चाहता है?