- Home
- Viral
- चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!
चेहरे सहित पूरा शरीर ढका हुआ, हाथ न दिखे इसलिए पहना ग्लव्स, तालिबान के समर्थन में 300 महिलाएं!
काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान को लेकर काफी आलोचना हो रही है। महिलाओं के हक और उनके अधिकारों पर तालिबान कई वादे कर रहा है, लेकिन कोई भी वादा सच साबित होता नहीं दिख रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई, जिसमें कुछ महिलाएं काबुल यूनिवर्सिटी में तालिबान के समर्थन में इकट्ठा हुईं। हैरानी की बात ये थी कि इन सभी महिलाओं ने बुर्का पहना था। पूरा चेहरा ढका हुआ था। सिर से लेकर पांव तक कपड़ा।

काबुल यूनिवर्सिटी में करीब 300 महिलाएं शामिल हुईं। उन्होंने तालिबान के झंडे लहराए। तालिबान ने कहा है कि इस बार महिलाओं को यूनिवर्सिटी जाने की परमीशन दी जाएगी। लेकिन उनकी क्लासेज लड़कों से अलग चलेंगी।
काबुल यूनिवर्सिटी में जेंडर को लेकर तालिबान की कठोर नीतियों के समर्थन में महिलाएं पहुंची। यहां इसी मुद्दे को लेकर एक लेक्चर था। पूरा शरीर तो ढका हुआ था ही, कई महिलाओं ने काले दस्ताने भी पहने हुए थे।
तालिबान के 1996-2001 के शासन में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों में तेजी से कटौती की गई थी, लेकिन पिछले महीने सत्ता में लौटने के बाद तालिबान ने दावा किया कि वे महिलाओं के अधिकारों के लिए कई नियम लागू करेंगे।
काबुल यूनिवर्सिटी में हुए कार्यक्रम में तालिबान के बड़े झंडे पोडियम पर लहराए गए। यहां पहुंची महिलाओं ने उन महिलाओं की आलोचना की, जिन्होंने हाल के दिनों में पूरे अफगानिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात की नई सरकार का समर्थन किया।
सिर से पांव तक ढके पहले वक्ता ने कहा, हम उन महिलाओं के खिलाफ हैं जो सड़कों पर विरोध कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि वे महिलाओं की प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा, पिछली सरकार महिलाओं का दुरुपयोग कर रही थी।
शबाना ओमारी नाम की एक छात्रा ने कहा कि वह तालिबान की इस नीति से सहमत है कि महिलाओं को अपना सिर ढंकना चाहिए। जो हिजाब नहीं पहन रहे हैं, वे हम सभी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिजाब कोई पर्सनल चीज नहीं है।
ये भी पढ़ें...
कब्रिस्तान के बाहर कंकाल से खेलती महिला की तस्वीर देख डरे राहगीर, चश्मदीद ने बताई चौंकाने वाली कहानी
PM Modi ने दिया सरप्राइज, जिसे पाकर इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News