सोशल मीडिया पर क्यों बन रहा है इमरान खान का मजाक, लोगों ने लिखा #BidenMujhayCallKaro

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब मजाक बन रहा है। इमरान की फोटो के साथ #BidenMujhayCallKaro वायरल हो रहा है। जो बाइडेन को शपथ लिए 7 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी बाइडेन ने इमरान खान से बात नहीं की। द फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सुरक्षा सलाहकार यूसुफ ने कहा कि अमेरिकी सरकार को लगता है कि फोन कॉल एक रियायत है। जानें ट्विटर पर कैसे उड़ा इमरान खान का मजाक... 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2021 8:30 AM IST
16
सोशल मीडिया पर क्यों बन रहा है इमरान खान का मजाक, लोगों ने लिखा #BidenMujhayCallKaro

पाकिस्तान के NSA ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पाकिस्तान के पीएम को फोन न करना मेरी समझ से बाहर है। 

26

उन्होंने कहा, हमें हर बार कहा जाता है कि फोन आएगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है। अब लोगों को विश्वास भी नहीं होता कि जो बाइडेन का फोन कॉल आएगा। 

36

NSA के बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इमरान खान की सरकार का मजाक बनने लगा है। लोगों ने कई तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

46

बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अभी तक कई वैश्विक नेता हैं, जिनसे बाइडेन ने बात नहीं की है। जब सही समय आएगा तो इमरान खान से बात की जाएगी।

56

कई ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी और इमरान खान की तुलना करते हुए कहा कि जो बाइडेन ने पीएम मोदी से बात की, लेकिन इमरान खान से नहीं।

66

ट्विटर यूजर्स ने फनी वीडियो के साथ कैप्शन शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos