संक्रमित के साथ 1 मिनट बिताने पर लोगों को हो रहा कोरोना, इस बार तो ऐसे नए लक्षण दिख रहे हैं जो कर देंगे हैरान

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार तक देश में कुल 14,66,114 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। अकेले दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र नंबर वन पर है। इस बीच डॉक्टर्स का कहना है कि पिछली बार संक्रमित के साथ लगातार 10 मिनट तक संपर्क में रहने पर खतरा था, लेकिन अबकी बार यह समय घटकर सिर्फ 1 मिनट रह गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 5:27 AM IST / Updated: Apr 15 2021, 11:19 AM IST

17
संक्रमित के साथ 1 मिनट बिताने पर लोगों को हो रहा कोरोना, इस बार तो ऐसे नए लक्षण दिख रहे हैं जो कर देंगे हैरान

संक्रमित व्यक्ति 1 मिनट में कर दे रहा बीमार
बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रेस्पेरेट्री एक्सपर्ट डॉक्टर संजीव नय्यर ने कहा कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से असर कर रहा है। पिछली बार दूसरे को संक्रमित होने में 10 मिनट का समय लग रहा था अब वो समय घटकर 1 मिनट हो चुका है। 
 

27

30 से 40 साल के युवा सबसे ज्यादा प्रभावित
डॉक्टर संजीव के मुताबिक, दिल्ली में 30 से 40 साल के युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। यहां पर ज्यादा आबादी होना एक बड़ी वजह है। 
 

37

इस बार कोरोना के नए लक्षण दिख रहे हैं
डॉक्टर के मुताबिक, पहले सांस लेने की दिक्कत होती थी, लेकिन इस बार उल्टी, दस्त की भी समस्या हो रही है। स्किन पर लाल रैसेज पड़ जा रहे हैं। ये कोरोना का अलग लक्षण है। 
 

47

दिल्ली में रमजान के दौरान बाजार खाली
दिल्ली में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी होने की वजह से इस बार रमजान के दौरान जामा मस्जिद के बाजारों में कम भीड़ दिखी। एक दुकानदार ने बताया, कोरोना की वजह से लोग डरे हुए हैं, ग्राहक बाजार में नहीं के बराबर आ रहे हैं। काम बिल्कुल नहीं है, सबकी हालत बहुत खराब है।
 

57

दिल्ली में कुल 11 हजार से ज्यादा की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 17,282 नए मामले सामने आए हैं। 9,952 लोग डिस्चार्ज हुए और 104 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। कुल मामले 7,67,438, कुल डिस्चार्ज 7,05,162, सक्रिय मामले 50,736
और कुल मृत्यु 11,540 हुई।
 

67

देश के 10 राज्यों से ही 82% संक्रमण के केस
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में COVID19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 82.04% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
 

77
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos