आसमान से दिखी एक रहस्यमयी चीज, तस्वीर देखकर लोगों ने बताई डरावनी कहानी

Published : Oct 18, 2021, 06:45 PM IST

नई दिल्ली. गूगल के जरिए ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये एरिया 51 है। एरिया 51 एक सैन्य अड्डा है, जो पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवादा के दक्षिण में है। इसे गोपनीय सैन्य हवाई एरिया भी कहा जाता है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि तस्वीर एरिया 51 की है या किसी और चीज की। इस तस्वीर ने एक रहस्य को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया के रेडिट प्लेटफॉर्म पर लोग इस तस्वीर को लेकर तमाम तरह की बातें कर रहे हैं। एक यूजर ने इसे  'गॉड्स गिटार पिक' का नाम दिया। तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है...?

PREV
15
आसमान से दिखी एक रहस्यमयी चीज, तस्वीर देखकर लोगों ने बताई डरावनी कहानी

रेडिट यूजर्स इस आइलैंड को लोकप्रिय टीवी सीरीज लॉस्ट या एरिया 51 से जोड़कर देख रहे हैं। एरिया 51 अमेरिकी एयरफोर्स का विशाल अड्डा है। इस अड्डे के आस-पास की कठोर गोपनीयता की वजह से अक्सर लोगों की चर्चा का विषय बना रहा है।

25

द्वीप के बाहर नीला समुद्र दिखाई दे रहा है। हालांकि ये एक होल की तरह दिख रहा है। जिसे गूगल मैप पर पूरी तरह से काला कर दिया गया है। इसलिए अंदर या आसपास की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है। 

35

वायरल तस्वीर को देखने के लिए एक व्यक्ति ने कहा, ये भगवान का गिटार है। एक अन्य ने कहा, मेरा पहला विचार यह था कि इसे सेंसर किया गया है। इस तरह के उथले, छोटे द्वीप में प्राकृतिक रूप से काले होने का कोई मतलब नहीं होगा।

45

रेडिट पर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, देवियों और सज्जनों। यहां से द्वीप ही गायब हो गया है। अब बात करते हैं लॉस्ट सीरीज की। लॉस्ट एक अमेरिकी ड्रामा टेलीविजन श्रृंखला है जो एबीसी पर 22 सितंबर 2004 से 23 मई 2010 तक छह सीजन में ब्राडकास्ट हुआ।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories