- Home
- Lifestyle
- Health
- डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है
डिप्रेशन से बचना है तो मशरूम खाना चाहिए, एक स्टडी में हुआ ऐसा खुलासा, जो मौत से बचा सकता है
- FB
- TW
- Linkdin
स्टडी में दावा किया गया है कि मशरूम खाने से आपको डिप्रेशन के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है। 24 हजार लोगों पर की गई स्टडी में पता चला कि जो लोग मशरूम से परहेज करते हैं उनमें डिप्रेशन का खतरा ज्यादा मिला।
डॉक्टर जोशुआ मस्कट का कहना है कि स्टडी के बाद ये समझ आया कि जो लोग लगातार मशरूम खाते हैं उनमें हेल्थ से जुड़ी दिक्कत कम होती है। एकेडमिक्स का मानना है कि मशरूम खाने से अमीनो एसिड डिप्रेशन के प्रभाव को कम करता है।
स्टडी के प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर जिब्रिल बा ने कहा, मशरूम अमीनो एसिड एर्गोथायोनीन का बढ़िया सोर्स है। इसकी वजह से ऑक्सीडेटिव तनाव का खतरा कम हो सकता है, जो डिप्रेशन के लक्षणों को भी कम कर सकता है।
सफेद मशरूम में पोटेशियम की मात्रा चिंता करने वाले लक्षणों को भी कम करते हैं। हालांकि इस स्टडी में ये नहीं बताया गया कि कौन से मशरूम ज्यादा फायदेमंद हैं, क्योंकि जिन लोगों पर अध्ययन किया गया, उन्होंने ये नहीं बताया कि कौन सा मशरूम खाया था।
स्टडी में शामिल लोगों को तीन ग्रुप में बांटा गया, इस आधार पर कि उन्होंने कितने मशरूम खाए। सबसे कम टर्टिल ने उन्हें रखा गया, जिन्होंने मशरूम नहीं खाया। मीडिल में उन्हे, जिन्होंने 4.9 ग्राम प्रतिदिन मशरूम खाया। तीसरी कैटेगरी में उन्हें रखा गया जिन्होंने औसतन प्रति दिन 19.6 ग्राम मशरूम खाया।
नोट- इस खबर में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें..
James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत
ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां
सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान
विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा