- Home
- Lifestyle
- Health
- वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान
वियाग्रा का इस्तेमाल सिर्फ बेडरूम में ही नहीं, इसके और भी हैं कई फायदे, जो कर देंगे आपको हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
कार्डिएक अर्थिमिया अक्सर दिल का दौरा पड़ने या हृदय रोग की वजह से होता है। वियाग्रा सेल्स में उस तंत्र को दबाने का काम करता है, जो कैल्शियम को बढ़ाने का कारण बनते हैं। इसके अलावा हार्ट रेट को कंट्रोल करता है।
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एक लेक्चर में डॉक्टर डेविड हचिंग्स ने कहा, इस अध्ययन ने न केवल दिखाया है कि वियाग्रा का जिंदा हार्ट टिशूज पर एक शक्तिशाली एंटीरियथमिक प्रभाव है, बल्कि सेल स्टडीज में उस तंत्र को भी उजागर करता है, जिसकी वजह से ऐसा होता है।
उन्होंने बताया, साल 2016 में सुगर के रोगियों पर किए गए अध्ययन से पता चला है कि वियाग्रा का इस्तेमाल दिल के दौरे के खतरे को कम करने में भी किया जा सकता है।
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर मेटिन अवकिरन ने कहा, इसे लेकर और अधिक रिसर्च की जरूरत है। हालांकि भविष्य में वियाग्रा को लेकर और अधिक संभावनाएं हैं।
जब वियाग्रा का क्लिनिकल ट्रायल किया गया तब इसके बड़े ही दिलचस्प साइड इफेक्ट्स सामने आए। इससे पुरुषों के शरीर में उत्तेजना पैदा होने लगी। वही वियाग्रा के साइड इफेक्ट्स भी है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वियाग्रा का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि इसे लेने के बाद उन्हें बहरेपन की दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं कईयों ने कहा कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद बीते पांच सालों में उन्होंने और भी कई साइड इफेक्ट्स झेले हैं।
नोट- इस खबर में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें..
James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत
ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां
सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान
विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा