- Home
- Lifestyle
- Health
- नैपी बदलते वक्त कभी भी बच्चे का पैर नहीं उठाना चाहिए, एक्सपर्ट ने बताया इससे क्या दिक्कत होगी
नैपी बदलते वक्त कभी भी बच्चे का पैर नहीं उठाना चाहिए, एक्सपर्ट ने बताया इससे क्या दिक्कत होगी
- FB
- TW
- Linkdin
बच्चों के एक्सपर्ट कर्टनी कॉर्बिन साइमन ने बताया कि बच्चे की नैपी बदलते वक्त रोलिंग तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। नैपी बदलने का यही एकमात्र तरीका है। उन्होंने अपने टिकटॉक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, अपने बढ़ते बच्चे के पैरों को लगातार उठाने से कूल्हे, रीढ़ की दिक्कत और गैस हो सकती है।
कोर्टनी का यह भी दावा है कि यह बच्चों का पैर उठाकर नैपी बदलने से ब्रेन से लेकर आंतों तक सूचना के प्रवाह को रोक सकता है। लेकिन रोगी एक्सेस डॉट कॉम के जीपी और क्लिनिकल डायरेक्टर डॉक्टर सारा जार्विस ने बताया कि इस तरह के दावे का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।
सारा जार्विस ने कहा, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि नैपी बदलने के लिए बच्चे के पैरों को थोड़ी देर उठाने से मस्तिष्क से आंत तक सूचना का प्रवाह रुक जाता है। वहीं कर्टनी ने गंदे नैपी को हटाने के लिए बच्चे को बगल से घुमाने का सुझाव दिया।
कर्टनी के वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्शन दिए। इसे 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कुछ माता-पिता ने टिप दिया कि नैपी से साइड से फाड़ कर निकाला जा सकता है।
एक कपल ने वीडियो पर कमेंट किया कि काश मेरे बच्चे अभी भी काफी देर तक बैठते। एक अन्य यूजर ने कहा, वे चाहते हैं कि नैपी बदलने के नए तरीके को जल्द ही अपनाएंगे।
एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए कहा कि बच्चों की नैपी बदलने का सही तरीके के बारे में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं। उन्होंने कहा कि इस वीडियो के जरिए ही उन्हें नैपी बदलने के सही तरीके का पता चला।
नोट- इस खबर में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं