60 वर्षीय मजदूर को फोटोग्राफर ने बनाया मॉडल, तस्वीरों में देखें जीरो से हीरो बनने तक का सफर....

कहते हैं कि मनुष्य की किस्मत को पटलने में देर नहीं लगती है, ऐसा ही वाकया देखने को मिला है, दरअसल 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर प्रोफेशनल मॉडल बन गया है, जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. मजदूर की इस सफलता के पीछे एक फोटोग्राफर का हाथ हैं, मजदूर की पहचान केरल के कोझीकोड के रहने वाले मम्मिक्का (Mammikka) के रुप में हुई है। तस्वीरों में देखिए मम्मिक्का (Mammikka) का हीरो से जीरो बनने तक का सफर... 

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 11:23 AM IST / Updated: Feb 15 2022, 04:55 PM IST
17
60 वर्षीय मजदूर को फोटोग्राफर ने बनाया मॉडल, तस्वीरों में देखें जीरो से हीरो बनने तक का सफर....

मम्मिक्का मजदूरी करने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उनको अक्सर लोगों ने लूंगी और शर्ट में देखा है, लेकिन अब वह प्रोफेशनल म़ॉडल बन गए हैं, जिसके बाद से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 
 

27

इस कमाल के पीछे फोटोग्राफर शारिक वायलिल का हाथ है, दरअसल शारिक ने उन्हें मजदूरी करता देखा था तो उन्हें लगा कि यह व्यक्ति मॉडलिंग कर सकता है, जिसके बाद उन्होंने इस व्यक्ति से मॉडलिंग करवाई, पहले तो उन्होंने मजदूर का मेकओवर करवाया

37

जिसके बाद उनकी फोटो और वीडियो को क्लिक किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही इंटरनेट पर छा गया है।  
 

47

शारिक वायलिल ने इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर शेयर की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी।

57

फोटोग्राफर शारिक मम्मिका को फाइनल करने के बाद मेकअप आर्टिस्ट मजनस ने बात किया और आर्टिस्ट मजनस आशिक फुआद और शबीब वायलिल की सहयता से उनका मेकअप किया. 

67

मम्मिक्का को उनके यूनीक लुक (Look) के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही है। मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया, जिसमें उन्होंने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया। 
 

77

मम्मिक्का इस सफलता से खुश हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें नियमित नौकरी के साथ-साथ प्रस्ताव मिले तो वह मॉडलिंग जारी रखेंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos