पुर्तगाल. कोरोना महामारी में वैक्सीनेशन की कितनी जरूरत है, इसका ताजा उदाहरण पुर्तगाल में रहने वाले एक परिवार से मिलता है। यहां एक हफ्ते में पूरा का पूरा परिवार उजड़ गया। माता- पिता और बेटे की मौत हो गई। दरअसल, ये कहानी फ्रांसिस गोंकाल्वेस की है। जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता और भाई को खो दिया। अब फ्रांसिस लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। जानें क्यों नहीं लग सकी फ्रांसिस के परिवार को वैक्सीन...?