बंपर बोनस देने का ऐलान: बस पूरी करनी होगी दो शर्त, पहली इस राज्य के employees हों और दूसरी...

Published : Jul 11, 2021, 04:01 PM IST

नई दिल्ली. संविदा कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर है। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के खातों में एकमुश्त बोनस ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानें किसे और कितने रुपए का बोनस मिलेगा...?  

PREV
15
बंपर बोनस देने का ऐलान: बस पूरी करनी होगी दो शर्त, पहली इस राज्य के employees हों और दूसरी...

किसे-किसे मिलेगा बोनस?
अब सवाल उठता है कि ये बोनस किसे-किसे मिलेगा। एक बयान के मुताबिक, ये बोनस उन संविदा कर्मियों को मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2021 को NHM में 3 से 5 साल की सेवा पूरी कर ली है। 

25

किन्हें लाभ नहीं मिलेगा?
उन NHM के संविदा कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने पहले ही 31 मार्च 2017 तक लाभ ले लिया है। अब मन में सवाल होगा कि कितना लाभ मिलेगा? इसका भी जवाब देते हैं।

35

NHM के वे संविदा कर्मचारी, जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक 3 साल की सेवा पूरी कर ली है, उन्हें 10% की दर से बोनस मिलेगा। जबकि कट ऑफ तारीख पर 5 साल की सेवा पूरी करने वालों को 15% की दर से बोनस मिलेगा। 

45

राजस्थान सरकार ने NHM कर्मचारियों को उनके अनुभव के आधार पर बोनस देने के लिए कुल 987.62 लाख रुपए की मंजूरी दी है। 

55

कोरोना महामारी में जिस तरह से लोगों की नौकरियों पर संकट रहा। प्राइवेट में तो कई लोगों की नौकरियां तक गईं। उस हालात में सरकार का बोनस देना राहत देने वाली घोषणा साबित हो सकती है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories