खीरा या ककड़ी को देखकर क्यों कांप जाती हैं बिल्लियां, जानें क्या है इस डर का कारण

ट्रेंडिंग डेस्क. आपने सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखें होंगे, जिनमें बिल्ली खीरा या ककड़ी देखकर बुरी तरह से डर जाती हैं। कई बिल्लियां तो ऐसे उछल जाती हैं जैसे उनपर हमला हो गया हो। वैज्ञानिक कहते हैं कि कई बार खीरे से डरकर बिल्ली का हार्ट भी फेल हो सकता है पर क्या आपने सोचा है कि बिल्ली खीरे से इतना क्यों डरती है? आइए इन 3 स्लाइड्स में जानते हैं...

 

 

 

 

 

Piyush Singh Rajput | Published : Jan 5, 2023 10:55 AM IST / Updated: Jan 05 2023, 04:39 PM IST

13
खीरा या ककड़ी को देखकर क्यों कांप जाती हैं बिल्लियां, जानें क्या है इस डर का कारण

इस वजह से होता है ऐसा

जानवरों की विशेषज्ञ जिल गोल्डमैन के मुताबिक खीरे बिल्ली को प्राकृतिक रूप से चौंकाने वाली उनकी सजगता को ट्रिगर करते हैं। इसी रिस्पॉन्स के चलते बिल्ली खीरे को देखकर वहां से जितना जल्दी हो सके भागने या दूर होने का प्रयास करती है। उन्हें लगता है कि उन्हें खीरे से खतरा है।

23

जिल आगे कहती हैं कि खीरा बिल्ली के जितने करीब रख दिया जाएगा, बिल्ली उतनी ज्यादा डर सकती है। कई बार तो बिल्लियों की दिल की धड़कन इतनी तेज हो जाती है कि उनका हार्ट फेल हो सकता है। दरअसल, बिल्ली अपने अनुवांशिक अनुभवों के आधार पर ककड़ी या खीरे को सांप समझ बैठती हैं।

33

इसी वजह से ऐसी बिल्ली भी खीरे से डर जाती है, जिसने पहले कभी सांप देखा ही न हो। खीरा उन्हें सांप या खतरे की तरह ही नजर आता है। इसी वजह से बिल्ली बुरी तरह डरकर अक्सर हवा में उछल जाती हैं। हालांकि, जानवरों को विशेषज्ञ कहते हैं कि जो लोग बिल्लियों को खीरे से डराकर उनके वीडियो बनाते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : फिश टैंक में छोटी सी मछली की बड़ी करतूत, वीडियो देखकर यकीन कर पाना मुश्किल

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos