जिल आगे कहती हैं कि खीरा बिल्ली के जितने करीब रख दिया जाएगा, बिल्ली उतनी ज्यादा डर सकती है। कई बार तो बिल्लियों की दिल की धड़कन इतनी तेज हो जाती है कि उनका हार्ट फेल हो सकता है। दरअसल, बिल्ली अपने अनुवांशिक अनुभवों के आधार पर ककड़ी या खीरे को सांप समझ बैठती हैं।