बचपन के दोस्तों ने पहले खूब शराब पी, फिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट को लेकर हुआ झगड़ा, चली कुल्हाड़ी और...

रूस. शराब के नशे में कई अजीबोगरीब हरकतों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी ये सुना है कि नशे में एक दोस्त दूसरे का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया हो। जी हां। ऐसा रूस के उराल के बश्कोर्तोस्तान में हुआ। यहां एक दोस्त ने अपने बचपन के दोस्त का प्राइवेट पार्ट कुल्हाड़ी से काट दिया। आप सोच रहे होंगे कि शराब की पार्टी में आखिर ऐसी कौन सी बात हुई होगी जो प्राइवेट पार्ट काटने की नौबत आ गई। जानें क्यों एक दोस्त ने दूसरे का प्राइवेट पार्ट काटा..?

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2021 12:58 PM IST / Updated: Sep 04 2021, 06:29 PM IST
16
बचपन के दोस्तों ने पहले खूब शराब पी, फिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट को लेकर हुआ झगड़ा, चली कुल्हाड़ी और...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के उराल के बश्कोर्तोस्तान का रहने वाला 47 साल का शख्स अपने बचपने के दोस्त के साथ शराब पी रहा था। पार्टी सिर्फ एक रात की नहीं बल्कि दो दिन की थी। दोनों दोस्तों ने एक दूसरे से खूब बात की। शराब पी। पूरी तरह से नशे में धुत हो गए। 

26

जब दोनों दोस्त पूरी तरह से नशे में धुत थे तो बातों-बातों में एक दूसरे का प्राइवेट पार्ट नापने का कंपटीशन करने का फैसला किया। दोनों दोस्त राजी हो गए। दोनों ने एक दूसरे का प्राइवेट पार्ट नापना शुरू कर दिया। 

36

जाहिर सी बात है कि इसमें किसी का प्राइवेट पार्टी छोटा तो किसी का बड़ा हो सकता था। फिर क्या था। जिस दोस्त का प्राइवेट पार्ट छोटा था, उसने पास रखी कुल्हाड़ी उठाई और दूसरे दोस्त का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।  

46

पुलिस के मुताबिक, पहले तो दोनों दोस्तों ने दो दिन तक शराब पी। फिर प्राइवेट पार्ट को लेकर दोनों में इस कदर बहस हुई कि एक ने दूसरे का प्राइवेट पार्ट काट दिया। पड़ोसियों ने जब झगड़ने और उसके बाद चीखने की आवाज सुनी तो पुलिस को बुलाया। 

56

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक शख्स खून से लथपथ पड़ा है। उसके प्राइवेट पार्टी वाली जगह से तेज खून निकल रहा है। पास में दूसरे दोस्त धुत पड़ा है। खून से लथपथ दोस्त को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

66

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी को भी सिर में चोट लगी है। फिलहाल उसने अपने दोस्त के साथ जो किया, उसके लिए उसे 8 साल तक की सजा हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हॉस्पिटल में घायल दोस्त की स्थिति स्थिर है।  

ये भी पढ़ें...

1- इस बच्चे से मिलने के लिए आते हैं भूत, मां को भी नहीं पता था, लेकिन CCTV फुटेज देखा तो उड़ गए होश

2- कैंची होने के बावजूद पाकिस्तानी मंत्री ने घटिया तरीके से काटा रिबन, मजाक उड़ा तो बताई पूरी कहानी

3- PAK ने कैद किया था तो US ने छुड़वाया...20 साल बाद देश लौटे अफगानिस्तान के न्यू चीफ मुल्ला बरादर की कहानी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos