मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के उराल के बश्कोर्तोस्तान का रहने वाला 47 साल का शख्स अपने बचपने के दोस्त के साथ शराब पी रहा था। पार्टी सिर्फ एक रात की नहीं बल्कि दो दिन की थी। दोनों दोस्तों ने एक दूसरे से खूब बात की। शराब पी। पूरी तरह से नशे में धुत हो गए।