10 तस्वीरों में देखें यूक्रेन में इन दिनों सैनिकों की लाइफ, बम और मिसाइलों की दहशत के बीच कैसे गुजर रहा वक्त

ट्रेंडिंग डेस्क : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव (Ukraine Crisis) बहुत अधिक बढ़ गया है। रूस (Russia) के साथ युद्ध की आशंका के बीच रूस की सेना यूक्रेन के दो प्रांतों लुहांस्क-डोनेट्स्क में घुस गई है। इससे पहले पूर्वी यूक्रेन में कई धमाके हो चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है। युद्ध की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के जवान 24 घंटे तैनात है और किस तरह , बम और मिसाइलों की दहशत के बीच अपने दिन काट रहे है, आइए आपको 10 तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 10:43 AM IST
110
10 तस्वीरों में देखें यूक्रेन में इन दिनों सैनिकों की लाइफ, बम और मिसाइलों की दहशत के बीच कैसे गुजर रहा वक्त

ये है 84 वर्षीय एना वासिलिवना, जो यूक्रेन के नेवेल्स्के में अपने कुत्ते, डॉल के साथ अपने घर में बैठी हैं। वह अपने 56 वर्षीय विकलांग बेटे सेरही के साथ रहती है। वे आठ साल से पानी, गैस या बिजली के बिना रह रही हैं। वह तीन बार घायल हो चुकी है और आंशिक रूप से अपनी आंखों की रोशनी भी खो चुकी है।
 

210

बर्फ की सिल्लियों के बीच डोनेट्स्क (Donetsk) के पास 25 वीं एयरबोर्न ब्रिगेड का एक यूक्रेनी सैनिक अफने देश की रक्षा करते हुए नजर आ रहा है।

 

310

इस छोटी सी जगह पर सैनिकों को रहना पड़ता है। फोटो में देखें यूक्रेनी ब्रिगेड में एक 39 वर्षीय सैनिक डेनिस, जो बंकर के अंदर बोर्स्ट तैयार करता है। 

ये भी पढ़ें- रूस की यूक्रेन को धमकी-Donetsk और Lugansk में सैन्य अभियान रोके या अधिक रक्तपात को रहे तैयार

410

एक तरफ भगवान की तस्वीरें दूसरी तरफ जंग की तैयारी, इस तरह औद्योगिक गोदाम में सैनिकों को रहने की जगह दी गई है।

ये भी पढ़ें- 700 गाड़ियों और 20 से ज्यादा घर के मालिक है रूसी राष्ट्रपति, सीक्रेट हाउस में है कसीनो से लेकर -पोल डांस बार

510

ये है जाना, जो छह महीने से 25वीं एयरबोर्न ब्रिगेड में पैरामेडिक हैं। पहले एक सिविल डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने यह विश्वास करते हुए सेना में शामिल होने का फैसला किया कि उसका अनुभव वहां अधिक उपयोगी होगा। 

610

युद्ध की स्थिति के बीच 21 साल के शेफ विक्टर सैनिकों के लिए रोज खाना बनाते हैं। वह एक साल तीन महीने से ब्रिगेड में है। विक्टर ने अपने देश की रक्षा के लिए सेना में शामिल होने का फैसला किया। वो कहते हैं कि "मैं यहां अधिक उपयोगी हूं।"

710

यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर के उत्तर-पश्चिम में पिस्की में, तानिया बुच, उसके केन कोरो को बाहर निकालती है, जो हर लड़ाई में उसका साथ देता है।

810

फ्रंटलाइन पर तैनात, ये सैनिक - जिन्हें पिनोशे, बोनहेड और गॉडज़िला के नाम से जाना जाता है। देश की रक्षा के लिए बर्फीले पहाड़ों पर डटे हुए हैं।

910

पिस्की में ही एक क्षतिग्रस्त इमारत, जिसे अब एक सैन्य स्थिति के रूप में उपयोग किया जाता है। इसपर एक पैनल लगाया गया है जिसमें लिखा है कि 'हीरोज मरते नहीं हैं।'

1010

इस फोटो में एक सैनिक यूके सरकार द्वारा दी गई आधुनिक टैंक रोधी मिसाइल प्रणाली का उपयोग करना सीखता हुआ नजर आ रहा हैं। दूसरी तस्वीर में वॉर जोन में एक सैनिक बिल्ली को दुलारता दिख रहा है। 

ये भी पढ़ें- रूस समर्थित अलगाववादियों के प्रभाव वाले पूर्वी यूक्रेन में कई विस्फोटों से दहशत, धमाके की वजह अज्ञात

Ukraine Crisis: 69 की उम्र में भी 30 साल वाली फुर्ती, घुड़सवारी-स्विमिंग के अलावा खाते हैं इस जानवर का अंडा

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos