यूक्रेन प्राकृतिक दृष्टि से बहेद ही खूबसूरत देश है, इसकी सीमाएं कई देशों में मिलती है, इस देश की सीमा पूर्व में रूस, उत्तर में बेलारूस, पोलैंड, स्लोवाकिया, पश्चिम में हंगरी, दक्षिणपश्चिम में रोमानिया और माल्दोवा और दक्षिण में काला सागर और अजोव सागर से मिलती है। इस देश की तीस फीसदी आबादी गांव में रहती है, यहां पर व्यापक पैमाने पर लोग कृषि करते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में यूक्रेन कृषि के मामले में तीसरे नंबर पर आता है।