मोरबी के माच्छू नदी में अब भी लोगों की तलाश जारी.. 10 फोटो में देखिए आज की प्रमुख झलकियां

ट्रेंडिंग डेस्क। गुजरात के मोरबी में छठ पूजा पर्व के दिन माच्छू नदी पर बना झूला पुल टूट गया था, जिसके बाद से अब तक करीब 135 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। यह टीम लापता लोगों की अब भी तलाश कर रही है। वहीं, आज आंवला नवमी पर देशभर में महिलाओं ने आंवले के पेड़ की पूजा की। प्रधानमंत्री ने दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए बने इडब्ल्यूएस फ्लैट की चाबी कुछ लोगों को सौंपी। आइए तस्वीरों में देखते हैं आज की प्रमुख झलकियां। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 1:36 PM IST / Updated: Nov 02 2022, 07:07 PM IST
110
मोरबी के माच्छू नदी में अब भी लोगों की तलाश जारी.. 10 फोटो में देखिए आज की प्रमुख झलकियां

गुजरात में मोरबी जिले के माच्छू नदी पर बना एक झूला पूल पिछले दिनों टूट गया, जिसमें बहुत से लोग नदी में गिर गए। कई अब भी लापता है। राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है। इस घटना में 135 लोगों की मौत हो गई थी। 

210

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के कानपुर की है, जहां आंवला नवमी पर महिला श्रद्धालु आंवले की पेड़ की पूजा करते हुए देखी जा सकती हैं। 

310

यह तस्वीर पंजाब के अमृतसर की है, जहां आंवला नवमी के अवसर पर श्रद्धालु मंदिर परिसर में लगे आंवले के पेड़ की पूजा करते देखे जा सकते हैं। 

 

410

यह तस्वीर नई दिल्ली की है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुग्गियों में रहने वाले लोगों को इन-सीटू-स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत नए बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट की  चाबी सौंप रहे हैं। 

510

यह तस्वीर जम्मू के बाहरी इलाके की है, जहां कुछ किसान खेत से बाजार के लिए ले जाते समय मूली को तालाब के पानी में साफ कर रहे हैं। 

610

यह तस्वीर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है, जहां पैलेस ग्राउंड पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट इन्वेस्ट कर्नाटक 2022 शुरू हुआ। 

 

710

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट की है, जहां सेना के जवान देव दीपावली से पहले घाटों की सफाई में जुटे हैं। 

810

दिल्ली में स्मोग को दूर करने के लिए आनंद विहार टमिर्नल के बाहर मोबाइल वैन के जरिए एंटी स्मोग गन से छिड़काव किया जा रहा है

910

यह तस्वीर पश्चिम बंगाल में कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल पार्क की है, जहां बाड़े में कैद हाथी एक दूसरे में सिमटे हुए देखे जा सकते हैं। 

1010

यह तस्वीर तमिलनाडु के चेन्नई की है, जहां भारी बारिश के बाद बुधवार को जलजमाव की स्थिति बन गई। इस जलभराव में बच्चे खेलते हुए देखे जा सकते हैं। 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos