बेलग्रेड. सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोलिंग। ये आपके लिए नया नहीं है। अक्सर ट्रोलिंग (Trolling) की खबरें सुनते होंगे। अब खबर आ रही है कि सर्बिया (Serbia) में एक यूट्यूबर ने इसी ट्रोलिंग से परेशान होकर जान (Committed Suicide) दे दी। हालांकि अभी आत्महत्या (Investigation) की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है। सर्बियन यूट्यूबर (YouTuber) का नाम क्रिस्टीना कीका डुकिक था। 8 दिसंबर की रात करीब 11.40 बजे बेलग्रेड में मृत पाई गई। पुलिस ने किसी तरह की गड़बड़ी की खबर नहीं दी है, लेकिन कहा है कि जांच अभी जारी है। क्रिस्टीना को अक्सर उसकी तस्वीरों और पोस्ट के लिए ट्रोल किया जाता था। सोशल मीडिया यूजर्स उसे लेकर गंदे कमेंट्स करते थे। गालिया देते थे। कईयों ने तो यहां तक लिखा कि क्यों नहीं तुम अपनी जान दे देती। लोग उसकी प्रोफाइल को फेक बताते थे। कुछ कहते थे कि तुमने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। तुम फेक हो। इसे लेकर क्रिस्टीका अक्सर परेशान रहती थी। तस्वीरों में देखें, कैसी थी यूट्यूबर...