वर्ल्ड. यह महज संयोग हो सकता है कि यूक्रेन की मदद के लिए जो भी आगे आकर हाथ मिला रहा है या बढ़ा रहा है, उसकी कुर्सी संकट में पड़ रही है। हालांकि ये कुछ ही उदाहरण हैं, लेकिन ये मामले सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के साथ खड़े होने वाले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन,इतालवी प्रधान मंत्री मारियो ड्रैगी,एस्टोनियाई प्रधान मंत्री काजा कल्लास और अब गोटबाया राजपक्षे को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध(russia ukraine war) को 15 जुलाई को 143 दिन हो गए हैं।