यूक्रेन के इंटरनल अफेयर्स के फर्स्ट डिप्टी मिनिस्टर येवेन येनिन के अनुसार, यूक्रेन के खिलाफ रूस के चौतरफा युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में नागरिक ठिकानों पर 17,314 हमले किए हैं और सैन्य ठिकानों पर केवल 300 हमले किए हैं। इधर, जर्मनी ने यूक्रेनियन रिफ्यूजीज की सहायता के लिए एडिशनल 2.4 बिलियन यूरो देने का ऐलान किया है। जर्मन लेबर मिनिस्टर ह्यूबर्टस हील ने कहा कि यूक्रेन के लगभग 800,000 लोगों को पहले ही जर्मनी में शरण मिल चुकी है, जिनमें से 30% 14 वर्ष से कम उम्र के हैं। आगे पढ़िए किसने मिलाया हाथ, जिसे छोड़नी पड़ी कुर्सी...