सार

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति और बिजनेसमैन डोनाल्‍ड ट्रम्प की पहली पत्‍नी इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में अपने घर पर 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। इवाना और ट्रम्प की मैरिज 1977 में हुई थी। 1992 में उनका डिवोर्स हो गया था। ट्रम्प अपनी कामयाबी के पीछे इन्हीं इवाना का बड़ा योगदान मानते रहे हैं। पढ़िए कौन थीं इवाना...

वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प(Former US President Donald Trump) की पहली पत्‍नी इवाना ट्रंप का न्यूयॉर्क शहर में अपने घर पर 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। ट्रंप ने अमेरिकी टाइम के अनुसार,14 जुलाई को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी। इवाना और ट्रम्प की मैरिज 1977 में हुई थी। 1992 में उनका डिवोर्स हो गया था। ट्रम्प ने अपनी पोस्ट में लिखा-"मुझे उन सभी लोगों को सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है जो उनसे प्यार करते थे कि इवाना ट्रम्प का न्यूयॉर्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है। वह एक अद्भुत, सुंदर और अद्भुत महिला थीं।" बता दें कि इवाना के ट्रम्प से तीन बच्चे डोनाल्ड जूनियर, एरिक और इवांका और एरिक हैं।

न्यूयॉर्क पुलिस को मिला था कॉल
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि इवाना ट्रम्प की मौत किसी क्राइम की वजह से नहीं हुई। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वह अपने अपार्टमेंट के अंदर सीढ़ियों पर मृत पाई गई थीं। पुलिस के स्टेटमेंट के अनुसार, पुलिस को दोपहर करीब 12:40 बजे मदद के लिए 911 पर कॉल मिली। जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो वहां 73 वर्षीय महिला को बेहोश पाया। वो कोई रिस्पांस नहीं दे रही थी। बाद में उनकी पहचान इवाना के रूप में हुई। पुलिस को कॉल मिली थी कि  किसी को कार्डियक अरेस्ट आया है, उसे मदद की जरूरत है। अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों (law enforcement officials) के सूत्रों के हवाले से कहा कि यह हादसा जान पड़ता है। शायद वे सीढ़ियों से गिर गई होंगी। न्यूयॉर्क के फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि पैरामेडिक्स को कार्डियक अरेस्ट का कॉल आया था।

ट्रम्प फैमिली ने एक बयान में कहा, "हमारी मां एक अद्भुत महिला(incredible woman) थीं। वे बिजनेस में उनकी ताकत, एक वर्ल्ड क्लास एथलीट, एक दमकती ब्यूटी और केयरिंग मदर और दोस्त थीं।"

ट्रम्प परिवार ने बयान में यह भी कहा, "इवाना ट्रम्प एक सर्वायवर(दूसरों के लिए जीने वालीं) महिला थीं। वह पूर्व चेकोस्लोवाकिया में कम्युनिस्ट शासन में पली-बढ़ीं। फिर कम्यूनिज्म से भाग कर अमेरिका को अपनाया। उन्होंने अपने बच्चों को धैर्य और मजबूती के साथ करुणा और दृढ़ संकल्प का पाठ पढ़ाया।"

ट्रम्प ने अपनी सफलता का श्रेय इवाना को दिया था
इवाना का जन्म 20 फरवरी, 1949 को चेकोस्लोवाकिया के गॉटवाल्डोव शहर में हुआ था। वे प्राग के पास पली-बढ़ी थीं, जिसे अब चेक गणराज्य(Czech Republic) में ज़लिन(Zlin) के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपनी अधिकांश युवावस्था चेकोस्लोवाकियाई नेशनल सिस्टम के लिए काम्पटीटिव स्कीइंग में बिताई। बाद में प्राग में चार्ल्स विश्वविद्यालय के लिए खेलने लगीं। यहां उन्होंने फिजिकल एजुकेशन और लैंग्वेजेज में मास्टर डिग्री हासिल की। यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के बाद इवाना का पहला प्यार प्रोफेशनल स्कीयर और चेक राष्ट्रीय स्की टीम के पूर्व सदस्य जॉर्ज सिरोवत्का थे। इवाना बाद में मॉन्ट्रियल में ऑड्रे मॉरिस एजेंसी के लिए मॉडलिंग करने लगीं। 1976 में न्यूयॉर्क की मॉडलिंग यात्रा के दौरान वह डोनाल्ड ट्रम्प से मिलीं और 9 महीने बाद उनकी शादी हो गई।

इवाना ने 1980 के दशक में ट्रम्प की मीडिया इमेज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उस समय ये न्यूयॉर्क शहर का सबसे प्रमुख और पावरफुल कपल( most prominent power couple) हुआ करता था। जहां डोनाल्ड ट्रम्प ने कड़े काम्पटीशन वाले मैनहट्टन रियल एस्टेट बाजार में अपनी शुरुआती सफलता का श्रेय इवाना को ही दिया था। ट्रम्प ने रियल एस्टेट का बिजनेस इवाना से शादी के तुरंत बाद शुरू किया था। इवाना ने ट्रम्प के साथ ट्रम्प टॉवर, मैनहट्टन में फिफ्थ एवेन्यू पर उनकी सिग्नेचर बिल्डिंग के अलावा अटलांटिक सिटी, न्यू जर्सी में ट्रम्प ताजमहल कैसीनो रिज़ॉर्ट जैसे अन्य हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स को डेवलप करने में काम किया। इवाना ट्रम्प आर्गेनाइजेशन के लिए इंटीरियर डिजाइन की वाइस प्रेसिडेंट रहीं। वे ऐतिहासिक प्लाजा होटल का मैनेजमेंट देखती थीं। इसे ट्रम्प ने अपने तीन बच्चों की परवरिश करते हुए 1988 में खरीदा था। इवाना का तलाक डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकन एक्ट्रेस मार्ला मेपल्स के साथ अफेयर की खबरें आने के बाद हुआ था। इवाना ने 2017 में सीबीएस टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ट्रम्प ने उन्हें चेक गणराज्य में राजदूत की पेशकश की थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया था।

यह भी पढ़ें
PHOTOS: कौन और किस देश की है ये राजकुमारी, जो 28 साल के फाइनेंसर को दे बैठी दिल, कर ली सगाई
मशहूर लेखक खालिद होसैनी की बेटी बनीं ट्रांसजेंडर, पिता ने शेयर किया इमोशनल नोट, फैंस ने भी बरसाया प्यार...