महिला का नाम Nydia Maritza है। TikToker है। आईडी @nydiamv है। उन्होंने वीडियो बनाकर अपनी प्रेग्नेंसी की पूरी कहानी बताई। वे 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उनमें प्रेग्नेंसी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। हां, उन्हें कुछ ब्लड आ रहा था। तब उन्होंने सोचा कि ये पीरिडय के दौरान वाला ब्लड होगा। इसी के डाउट में वह डॉक्टर के पास गईं।