देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अब कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर भी खत्म होने की पीक पर है, लेकिन इसकी तीसरी लहर की तैयारी जोरशोर से चल रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.43 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस आंकड़े को देखने के बाद लग रहा होगा कि कैसे केस कम है। दरअसल, इन आंकड़ों के सामने कोरोना से ठीक होने वाले 3.44 लाख लोग हैं। भारत में अब इस लड़ाई को और भी मजबूत बनाने के लिए Sputnik V वैक्सीन लॉन्च कर दी गई है। बताया जाता है कि इससे 10 दिन में 40 गुना एंटीबॉडी बढ़ती है। इसका पहला शॉट हैदराबाद में दिया गया है। क्या है इस वैक्सीन की कीमत...