10 दिन में 40 गुना बढ़ती है एंटीबॉडी, 60 देशों में लगाई जा चुकी है Sputnik V वैक्सीन

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अब कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर भी खत्म होने की पीक पर है, लेकिन इसकी तीसरी लहर की तैयारी जोरशोर से चल रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.43 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस आंकड़े को देखने के बाद लग रहा होगा कि कैसे केस कम है। दरअसल, इन आंकड़ों के सामने कोरोना से ठीक होने वाले 3.44 लाख लोग हैं। भारत में अब इस लड़ाई को और भी मजबूत बनाने के लिए Sputnik V वैक्सीन लॉन्च कर दी गई है। बताया जाता है कि इससे 10 दिन में 40 गुना एंटीबॉडी बढ़ती है। इसका पहला शॉट हैदराबाद में दिया गया है। क्या है इस वैक्सीन की कीमत...

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 11:55 AM IST / Updated: May 14 2021, 06:08 PM IST
16
10 दिन में 40 गुना बढ़ती है एंटीबॉडी, 60 देशों में लगाई जा चुकी है Sputnik V वैक्सीन

ड्रग फर्म डॉ. रेड्डी ने भारत में Sputnik V वैक्सीन की कीमत को लेकर कहा कि इसकी एक डोज 995.40 रुपए है। इसकी सभी डोज भारत में ही बनाई जाएंगी। इसलिए, हो सकता हो कि ये इतनी सस्ती है। 

26

इतनी है Sputnik V वैक्सीन की पहली डोज की कीमत

हाल फिलहाल में Sputnik V वैक्सीन की पहली डोज की कीमत 948 रुपए हुई। इसमें एक डोज के साथ 5 प्रतिशत GST भी शामिल है। वहीं, Covishield और Covaxin की एक डोज 250 रुपए में प्राइवेट में और सरकारी में फ्री में दी जा रही है। 

36

91.6 प्रतिशत प्रभावी है Sputnik V वैक्सीन की डोज

रूस की रिपोर्ट्स की मानें तो Sputnik V वैक्सीन की दो डोज 91.6 प्रतिशत प्रभावी है। ड्रग फर्म ने कहा कि इसकी पहली डोज हैदराबाद में दी गई। Sputnik V की पहली डोज भारत में 1 मई को लाई गई और 13 मई, 2021 को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसौली से इसकी नियमितता को मंजूरी दी गई। 

46

RDIF के साथ डॉ. रेड्डी ने की है साझेदारी 

कोविड-19 की तीसरी वैक्सीन अब भारत में उपलब्ध है। इससे पहले अप्रैल में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर इस रूस की इस वैक्सीन पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन इसे आपातकाल में उपयोग करने के लिए कहा गया था। Sputnik V को भारत लाने के लिए ड्रग फर्म डॉ रेड्डी ने रूस डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ साझेदारी की है। 

56

दुबई, रूस में इतनी कारगर है Sputnik V वैक्सीन

दुबई, रूस और भारत में Sputnik V वैक्सीन का ट्रायल किया गया था। इस ट्रायल में देखा गया था कि ये 91.6 प्रतिशत तक कारगर है। Lancet की ओर से बताया गया कि ये सुरक्षित और प्रभावी है। 

66

60 देशों में हो रहा Sputnik V वैक्सीन  का उपयोग 

Sputnik V वैक्सीन का उपयोग 60 देशों में किया जा रहा है। बेलारूस, अर्जेंटीना, बोलिविया, सर्बिया, अल्जीरिया, प्लेस्टेशन, वेनेजुएला, पैराग्वे, तुर्कमेनिस्तान, हंगरी, दुबई, इरान, Republic of Guinea, तुनिशिया, अरमेनिया, मेक्सिको, निकारागुआ, रिपब्लिक सर्पस्का, लेबनान, म्यांमार, पाकिस्तान, मंगोलिया और Bahrain जैसी अन्य देश भी शामिल हैं।   
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos