नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस बार वायरस मरीजों के फेफड़ों को सबसे ज्यादा डैमेज कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ऐसे भी लोग संक्रमित हो रहे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। इस बार वायरस बिना लक्षण के मरीजों को फेफड़ों को भी संक्रमित कर रहा है। जो संक्रमित हो रहे हैं उनके संक्रमित होने के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25% फेफड़े डैमेज हो रहे हैं। जानिए किस तरह से फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है कोरोना वायरस।