बिना लक्षण वालों की रिपोर्ट भी आ रही पॉजिटिव, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव उनके भी फेफड़ों पर हो रहा असर

Published : Apr 27, 2021, 12:31 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर हर रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।  संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस बार वायरस मरीजों के फेफड़ों को सबसे ज्यादा डैमेज कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ऐसे भी लोग संक्रमित हो रहे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। इस बार वायरस बिना लक्षण के मरीजों को फेफड़ों को भी संक्रमित कर रहा है। जो संक्रमित हो रहे हैं उनके संक्रमित होने के लक्षण दिखने से पहले ही लोगों के 25% फेफड़े डैमेज हो रहे हैं। जानिए किस तरह से फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है कोरोना वायरस।   

PREV
15
बिना लक्षण वालों की रिपोर्ट भी आ रही पॉजिटिव, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव उनके भी फेफड़ों पर हो रहा असर

सांस फूलना
अगर आप कोरोना संक्रमित हैं और सांस लेने में दिक्कत हो रही है या चलने में आपकी सांस फूलती है तो इसका मतलब है वायरस आपके फेफड़ों को प्रभावित कर रहा है। जिस कारण शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगता है। अगर आपके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बहुत कम होता है तो आपको हाइपोक्सिया भी हो सकता है।  

25

सांस लेने में दिक्कत
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 60% से 65% फीसदी मरीजों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। इसके साथ ही इनका ऑक्सीजन लेवल घट रहा है। अगर ऐसे में सही समय में ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो स्थिति गंभीर हो जाती है।
 

35

 
बिना लक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना के ऐसे भी रोगी सामने आ रहे हैं जिनके शरीर में कोई भी लक्षण नहीं हैं। लेकिन जब उनका सीटी स्कैन किया जा रहा है, तो तापमान 35 या उससे कम मिल रहा है। इसका मतलब है कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है। अगर सीटी स्कैन का मूल्य 22 से कम है तो मरीज को अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत है। 

45

खांसी-जुकाम
खांसी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का शुरुआती लक्षण है। खांसी के कारण वायरस शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करता है। तेज खांसी का एक कारण ये भी हो सकता है कि वायरस के कारण शरीर के कई हिस्सों में सूजन हो सकती है या फिर ब्लॉकेज। 

55

रिपोर्ट निगेटिव पर फेफड़े डैमेज
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बार कई ऐसे मरीज भी सामने आए हैं जिनमें लक्षण नजर आने के बावजूद उनकी रिपोर्ट तो निगेटिव आई है, लेकिन उनकी सीटी स्कैन की रिपोर्ट बताती है कि उनके फेफड़े डैमेज हो गए हैं।

Recommended Stories