46 लोगों के जिंदा जलने की तस्वीरें: पहले जोर का धमाका हुआ फिर तेज आग ने मिनटों में सबकुछ राख कर दिया

ताइवान. दक्षिणी ताइवान (taiwan fire) में 13 मंजिला टावर ब्लॉक में आग लगने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोकल फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने कहा कि काऊशुंग में एक रेजिडेंशियल और कामर्शियल बिल्डिंग में गुरुवार तड़के आग लग गई। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को चार घंटे से ज्यादा का समय लगा। दमकल विभाग ने बताया कि 79 लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जिनमें 14 की हालत गंभीर है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। फिलहाल जांच अधिकारियों ने घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की। हादसे की ग्राउंड जीरो से तस्वीरें....
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 11:52 AM IST / Updated: Oct 14 2021, 05:30 PM IST
16
46 लोगों के जिंदा जलने की तस्वीरें: पहले जोर का धमाका हुआ फिर तेज आग ने मिनटों में सबकुछ राख कर दिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने पहले चेतावनी दी थी कि 7वीं और 11वीं मंजिल के बीच बिल्डिंग में लोग फंसे हो सकते हैं। आसपास के निवासियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना। इसके बाद आग लगी।
 

26

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक व्यक्ति ने कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली का लाइनों से अजीब तरह की आवाजे आ रही थीं। शायद वहीं पर कुछ फाल्ट हुआ हो।

36

बिल्डिंग के निचले हिस्से में एक बार रेस्तरां, बार और एक सिनेमाघर था, लेकिन ये कथित तौर पर अब उपयोग में नहीं थे।  

46

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी वह करीब 40 साल पुरानी है। यहां नीचे कई दुकानें हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

56

इससे पहले इंडोनेशिया की राजधानी के पास एक जेल में अचानक आग लगने से 41 कैदियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। 39 अन्य कैदी झुलस गए थे। हालांकि जेल में आग लगने की वजह का पता नहीं चला था।

66

काऊशुंग ताइवान का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। जबकि यह दक्षिणी ताइवान का सबसे बड़ा शहर है। यह तटीय शहरी केंद्र से लेकर ग्रामीण युशान रेंज तक 2,952 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र के साथ है। काऊशुंग की आबादी करीब 2.77 मिलियन है।

ये भी पढ़ें..

James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत

ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां

सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान

विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos