तालिबान (Taliban) को शरिया कानून की शख्त व्याख्या के लिए जाना जाता है, जिसमें दोषी हत्यारों और मिलावटखोरों को पब्लिक प्लेस में फांसी देने जैसी सजा है। दरअसल, शरीयत इस्लाम की कानूनी सिस्टम है। ये इस्लाम की पवित्र किताब कुरान, पैगंबर मुहम्मद के कामों को बताने वाली सुन्नत और हदीस से लिया गया है।