तालिबान के कब्जे में कितने हथियार?- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई निश्चित संख्या नहीं है। लेकिन एक आकलन के मुताबिक, तालिबान ने 2000 से अधिक आर्म्ड व्हीकल्स, यूएस ह्यूमवेस और यूएच -60 ब्लैक हॉक्स, स्काउट अटैक हेलीकॉप्टर, स्कैनईगल मिलिट्री ड्रोन सहित 40 एयरक्राफ्ट कब्जा किया है।