सिंगल लड़कों को GF बनाने की कोचिंग देकर करोड़ों कमा रही मॉडल, 1 घंटे ट्यूशन के लिए देनी होगी महीनेभर की तन्खा

ट्रेंडिंग डेस्क: 'पार्टनर' फिल्म के 'लव गुरु' यानी कि सलमान खान के बारे में तो आप बखूबी जानते होंगे, जो भोले-भाले गोविंदा को लड़की पटाने की ट्रेनिंग देते हैं और उनके नक्शे कदम पर चलकर गोविंदा खूबसूरत सी कैटरीना कैफ को फिल्म में अपनी गर्लफ्रेंड बना लेते हैं। लेकिन आम जिंदगी में ऐसा बहुत कम होता है कि आपको कोई लड़की पटाने की ट्रेनिंग दें। लेकिन एक मॉडल है जो भोले-भाले लड़कों को ट्यूशन देकर लड़कियों से बात करने की ट्रेनिंग दे रही है। लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब खाली करनी पड़ सकती है। तो चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं 'लव टीचर' केजिया नोबेल (Kezia Noble) से, जो डेटिंग और अट्रैक्शन एक्सपर्ट हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 8:14 AM IST
19
सिंगल लड़कों को GF बनाने की कोचिंग देकर करोड़ों कमा रही मॉडल, 1 घंटे ट्यूशन के लिए देनी होगी महीनेभर की तन्खा

भले ही आज की जनरेशन काफी बोल्ड और आउटस्पोकन हो गई है। लेकिन अभी कई ऐसे लड़के हैं जो लड़कियों से बात करने में कतराते हैं। जिसके चलते उनकी गर्लफ्रेंड तक नहीं बन पाती है, लेकिन अब ऐसे लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ब्रिटेन की एक मॉडल लड़कों को इस बात की ट्यूशन दे रही है कि लड़को को लड़कियों से कैसे बात करनी है।
 

29

जी हां, केजिया नोबल नाम की यह खूबसूरत मॉडल कई सालों से इंटरनेशनल डेटिंग इंडस्ट्री (Dating Coaching Industry) चला रही है। इसमें उनके पास 25 लोगों का स्टाफ है जो तरह-तरह की डेटिंग और ट्रेनिंग वर्कशॉप करवाता है।

39

हाल ही में केजिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई वर्कशॉप की जानकारी लोगों को दी और बताया कि किस तरह से वह लड़कों को लड़कियों से बात करने के लिए कई सालों से ट्रेन कर रही है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मास्टरी कार्यक्रम वापस आ गया है! हम एक दशक से अधिक समय से 7-दिवसीय मास्टरी प्रोग्राम चला रहे हैं, और दुनिया भर के हजारों पुरुषों को महिलाओं के साथ बेहतर संबंध बनाने में मदद की है।
 

49

लड़कों को प्यार की ट्यूशन देने का ख्याल उन्हें 2006 में आया। जब वह लंदन के एक बार में बैठी हुई थी। तब उनके पास एक शख्स आया और उसने कहा कि क्या वह सिंगल लड़कों को चैट करने के लिए फीडबैक दे सकती हैं? 

59

दरअसल, यह शख्स एक बूटकैंप चलाया करता था, जो पुरुषों को सिखाते थे कि कैसे महिलाओं के सामने आत्मविश्वास से बात करें। उसके इसी आइडिया से प्रेरित होकर केजिया नोबल ने अपने खुद का इंस्टिट्यूट बनाने का विचार किया। वह कहती है कि लगभग 20 साल से वह पुरुषों को महिलाओं से बातचीत की प्रैक्टिस करवाती आ रही है। 

ये भी पढ़ें- Relationship Tips: पति का दिल जीतने के लिए उन्हें दें ये 5 बेस्ट कॉम्प्लिमेंट्स, झट से पिघल जाएगा उनका गुस्सा

Wedding Tips: फर्स्ट एड बॉक्स से लेकर पैड्स तक दुल्हन को शादी के दिन इमरजेंसी किट में रखनी चाहिए ये 8 चीजें

69

केजिया की ट्यूशन फीस की बात की जाए तो वह 1 घंटे की ट्रेनिंग का 30 हजार रुपये चार्ज करती है। वह अब तक इस बिजनेस से करोड़ों रुपये कमा चुकी हैं। 
 

79

केजिया बताती है कि उनकी किताब, डीवीडी, वीडियो डाउनलोड से अबतक उन्हें 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है। हालांकि, कोरोना के कारण उनके बिजनेस पर असर जरूर पड़ा, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई सारी ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित की।

89

इतना ही नहीं केजिया नोबल बताती है कि कई बार लड़कों को कोचिंग देते हुए कई लड़के उनसे ही फ्लर्ट करने लगते हैं और उनसे डेट पर जाने को लेकर बात करते हैं। हालांकि, केजिया को इन सारी चीजों को डील करना बेहद अच्छी तरह से आता है।

99

केजिया 41 साल की बेहद खूबसूरत मॉडल है। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। वह फिलहाल सिंगल है, लेकिन उनके पहले पति से उन्हें एक 6 साल का बेटा है, जो अपने पिता के साथ रहता है।

ये भी पढे़ं-  Relationship Tips: पहली बार पार्टनर के साथ घूमने का है प्लान, तो भूलकर भी ना करें ये गलती

Relationship Tips: पति का दिल जीतने के लिए उन्हें दें ये 5 बेस्ट कॉम्प्लिमेंट्स, झट से पिघल जाएगा उनका गुस्सा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos