ये है Super Human, कभी देखा है ऐसा फौलादी शख्स, सिर पर हेल्मेट और सीने पर एयरबैग सी सुरक्षा

ट्रेंडिंग डेस्क : दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं, जिनका शरीर आम लोगों से अलग होता है। किसी के चेहरे की बनावट अलग होती है, तो किसी की कद काठी या शरीर आम लोगों से अलग होता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के परिवहन दुर्घटना आयोग (TAC) ने एक ऐसी कलाकृति बनाई है, जो दिखने में इंसान की तरह है, लेकिन इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी भी प्रकार के रोड एक्सीडेंट का इस पर कोई असर नहीं होता है। इसके सिर को हेलमेट की तरह बनाया गया है। वहीं, छाती पर नेचुरल एयर बैग्स दिए हुए हैं। तो चलिए हम आपको मिलवाते हैं मानव निर्मित ग्राहम से...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 5:31 AM IST
17
ये है Super Human, कभी देखा है ऐसा फौलादी शख्स, सिर पर हेल्मेट और सीने पर एयरबैग सी सुरक्षा

ये कोई आदिमानव या मनाव नहीं बल्कि मानव निर्मित एक कलाकृति है, जिसकी बॉडी एक्सीडेंट प्रूफ बनाई गई है। इसकी छाती पर से कार निकल जाए या सिर पर हतौड़ा मारा जाए, तो भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

27

2016 में, ऑस्ट्रेलिया के परिवहन दुर्घटना आयोग ने मेलबर्न स्थित डॉक्टरों, कलाकारों और कार दुर्घटना विशेषज्ञों सहित एक टीम की मदद से ग्राहम नामक एक उत्परिवर्ती अतिमानव (mutant superhuman) को डिजाइन किया था, जो एकमात्र इंसान है, जो किसी भी प्रकार की कार दुर्घटना से बच सकता है।

37

2017 में, ग्राहम (Graham) को बीसली डिजाइन्स ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। ग्राहम का शरीर आपको दिखने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। उसका शरीर बिना गर्दन का है। इसके अलावा इसके नाक, गाल की हड्डियां और कान टिश्यू में धंसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- लोग मजबूरी में खाते हैं इंसानी मांस, मिलेंगी दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़कियां, पढ़ें यूक्रेन से जुड़े रोचक तथ्य

Ukraine Crisis: रूसी सैनिकों के छक्के छुड़ाने यूक्रेन की दादी ने उठाई AK-47, जानें कैसे हुई कमांडों ट्रेनिंग

47

शरीर की बनावट की बात की जाए तो इसके हाथ पैर भी अलग-अलग दिशा में घूमे हुए हैं। उसके पास जोड़ और घुटनों के साथ खुर जैसे पैर हैं जो सभी दिशाओं में झुकते हैं।

57

वहीं, छाती किसी बैरल के आकार की है और इसके आस-पास फैटी टिश्यू जमा हैं। जिसके कारण उनकी छाती किसी भी तरह के एक्सीडेंट या अटैक को झेल सकती है।

67

डॉक्टर्स का मानना है कि ग्राहम का सिर हेलमेट की तरह है, जो किसी भी तरह के क्रैश को सह सकता है और उनके रिब्स के बीच जैसे कुदरती तौर पर ही एयरबैग्स बना दिए गए हैं, जिससे उनके शरीर पर एक्सीडेंट का असर नहीं होता है।
 

77

ग्राहम को इसलिए डिजाइन किया गया है कि किसी भी वाहन सुरक्षा तकनीक (vehicular safety technology) के बिना किसी बड़ी दुर्घटना से बचने के लिए मानव शरीर को कैसा दिखना चाहिए। इसे बनाने वाले टीएसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि ग्राहम लोगों को सुरक्षित रोडवेज डिजाइन करने के महत्व को समझने में मदद करेंगे। 

ये भी पढ़ें- 11 साल कैद में रहने वाले गिनीज रिकॉर्ड धारी मगरमच्छ की हुई मौत, जानिए उससे जुड़ी रोमांचक कहानी
 

तस्वीरों में देखिए कैसे बीच समंदर में जहाज में लगी आग, ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी सैकड़ों कारें पानी में बहीं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos