ट्रेंडिंग डेस्क । भारत में समर वेकेशन (Summer Vacation) आते ही बेस्ट टूरिस्ट प्लेस (Best Tourist Place) की तलाश शुरु हो जाती है। लोग ये भी तलाशते हैं कि सबसे ज्याद टूरिस्ट कहां की सैर पर जा रहे हैं, इसकी वजह क्या है। इस बार में ट्रिप एडवाइजर एक्सपीरियंस के नए आंकड़ों से पता चलता है कि यात्री बुकिंग के आधार पर बीते कुछ सालों में रोम का कोलोसियम दुनिया का सबसे लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। प्राचीन रोम (Ancient Rome) का अच्छी तरह से संरक्षित एम्फीथिएटर (amphitheatre) विश्व प्रसिद्ध स्थलों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। वहीं टॉप लिस्ट में एफिल चावर, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी जैसे बेमिसाल इंजीनियरिंग के नमूने देखे जा सकते हैं। देखें ये शानदार और अद्भुत टूरिस्ट प्लेस...