फूलों की घाटी (Valley of Flowers National Park) एक भारतीय राष्ट्रीय उद्यान है, जिसे 1982 में स्थापित किया गया था। यह उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित है। इसे और स्थानिक अल्पाइन फूलों( endemic alpine flowers) यानी किसी विशेष जगहों पर और ऊंचे पहाड़ों पर उगने वाले पौधे और वनस्पतियों की विविधता(variety of flora) के लिए जाना जाता है।