चमोली, उत्तराखंड. प्रकृति के अनगिनत रहस्यों से भरी, रोमांचक और खूबसूरत फूलों की घाटी(Valley of Flowers) 1 जून, 2022 से पर्यटकों के लिए खोली जा रही है। यह वो जगह है, जहां रिसर्च, आध्यात्म, शांति और प्रकृति(Research, Spirituality, Peace and Nature) को करीब से जानने का अद्भुत मौका मिलता है। उत्तराखंड पर्यटन(Uttarakhand Tourism) ने एक कहा-''उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए 1 जून से खोल दी जाएगी। फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, यूनेस्को द्वारा ‘‘विश्व धरोहर स्थली’’ घोषित है। यह समुद्र तल से लगभग 3,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस विश्व प्रसिद्ध घाटी में आपको दुर्लभ एवं आकर्षक फूलों की 600 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यह घाटी ट्रैकिंग में रुचि रखने वालों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। नैसर्गिक सुंदरता का अवलोकन करने आप भी यहां अवश्य आएं।'' जानिए फूलों की घाटी के बारे में...