माधवराज सिंधिया से लेकर CDS बिपिन रावत तक.. विमान हादसों में जान गंवा चुके हैं ये 10 दिग्गज

ट्रेंडिंग डेस्क : नेपाल में रविवार को उस वक्त एक बुरी खबर आई, जब  यति एयरलाइन्स का ATR 72-500 विमान क्रैश (Nepal Plane Crash) हो गया। इस विमान में 72 पैसेंजर सवार थे। जिसमें सभी की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 भारतीय यात्री भी शामिल हैं। विमान हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है। नेपाल में तो 30 साल में अब तक 28 प्लेन क्रैश हो चुके हैं। वहीं, कई विमान हादसे ऐसे भी हुए, जिनमें कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी जान गंवा दी। इनमें सीडीएस बिपिन रावत से लेकर माधवराव सिंधिंया तक का नाम है। आइए जानते हैं विमान हादसों में जान गंवाने वाले 10 VVIP के बारें में..

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 15, 2023 12:15 PM IST / Updated: Jan 15 2023, 06:31 PM IST

110
माधवराज सिंधिया से लेकर CDS बिपिन रावत तक.. विमान हादसों में जान गंवा चुके हैं ये 10 दिग्गज

बिपिन रावत (Bipin Rawat)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर 8 दिसंबर, 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के उच्च अधिकारियों और अन्य स्टाफ की जान चली गई थी। क्रैश होने वाला विमान वायुसेना का एमआई17वीं5 हेलिकॉप्टर था।
 

210

दोरजी खांडू (Dorjee Khandu)
अप्रैल 2011 में एक खबर ने देश को झकझोर दिया था, जब अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर हादसे में जान चली गई थी। खांडू फोर सीटर इंजन के पवन हंस हेलिकॉप्टर एएस-बी350-बी3 में जा रहे थे। तवांग से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही उनका हेलिकॉप्टर लापता हो गया और पांचवे दिन उसका मलबा और पांच लोगों के शव मिले थे।

310

वाइएस राजशेखर रेड्डी (YS Rajasekhara Reddy)
सितंबर 2009 में आंध्रप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाइएस राजशेखर रेड्डी और चार अन्य लोगों की भी ऐसे ही हादसे में मौत हो गई थी। उस वक्त हेलिकॉप्टर नल्लामाला वन क्षेत्र में लापता हो गया था। 3 सितंबर, 2009 को हेलिकॉप्टर का मलबा कुरनूल से 74 किलोमीटर दूर रूद्रकोंडा पहाड़ी पर मिला था।

410

ओपी जिंदल (Om Prakash Jindal)
अप्रैल 2005 में चंडीगढ़ से दिल्ली लौटते वक्त जाने माने बिजनेसमैन और हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल की भी एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल के बेटे सुरिंदर सिंह और पायलट की भी जान चली गई थी।
 

510

जीएमसी बालयोगी (GMC Balayogi)
3 मार्च, 2002 को देश में एक और ऐसा ही हादसा हुआ, जिसमें पूर्व लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी की मौत हो गई थी। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक बेल 206 हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के चलते उनकी मौत हुई थी। बेल 206 एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर था, जिसमें बालयोगी सवार थे। 
 

610

माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia)
30 सितंबर 2001 को कांग्रेस सरकार के कद्दावर मंत्री माधवराज सिंधिया का विमान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। हादसे के वक्त विमान में आठ लोग सवार थे और उनमें से कोई नहीं बच सका था। 

710

संजय गांधी (Sanjay Gandhi)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत भी एक हवाई दुर्घटना में हुई थी। यह हादसा 23 जून 1980 को सफदरजंग एयरपोर्ट के पास हुआ था। जिस समय प्लेन क्रैश हुआ था, उस वक्त उसे संजय गांधी ही उड़ा रहे थे, जो एक प्रशिक्षित पायलट थे।

810

मोहन कुमारमंगलम (Mohan Kumaramangalam)
मई 1973 में भी एक और विमान हादसा देश में हुआ। उस हादसे में पूर्व लौह-इस्पात और खान मंत्री मोहन कुमारमंगलम ने अपनी जान गंवा दी थी। 
 

910

होमी जहांगीर भाभा (Homi Jehangir Bhabha)
24 जनवरी, 1966 को देश के जाने-माने वैज्ञानिक और भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ. होमी जहांगीर भाभा की मौत भी विमान हादसे में हो गई थी। उनका विमान एयर इंडिया का बोइंग 707 मुंबई से न्‍यूयॉर्क जा रहा था। विमान माउंट ब्‍लैंक पहाड़ियों के पास हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में होमी जहांगीर भाभा समेत सभी 117 पैसेंजर्स की मौत हो गई थी।

1010

सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose)
विमान हादसों में अपनी जान गंवाने वालों में सबसे पहली बड़ी हस्ती में सुभाष चंद्र बोस थे। 18 अगस्त, 1945 को उनका प्लेन क्रैश हो गया था। इस हादसे में उनकी मौत की खबर आई थी लेकिन अभी भी उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें
नेपाल में हवाई सफर यानी मौत की यात्रा: कोई साल नहीं बीता जब एयरक्रैश न हुआ, तीन दशकों में 28 बार हादसा

नेपाल: पोखरा एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ 72 लोगों को ले जा रहा विमान, सभी की मौत, 5 भारतीय थे सवार

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos