सार

नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 72 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश हो गया है। विमान यति एयरलाइंस का था। इसमें 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी की मौत हो गई है।
 

पोखरा। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार को एक यात्री विमान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार येति एयरलाइंस का विमान (फ्लाइट संख्या ATR-72) क्रैश हुआ। इसने रविवार सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। 

विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी की मौत हो गई है। यात्रियों में 11 विदेशी थे, इनमें तीन बच्चे थे। लैंडिंग से 10 सेकंड पहले हादसा हुआ। विमान करीब 11 बजे पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच हादसे का शिकार हुआ। 

विमान में सवार थे 11 विदेशी नागरिक
विमान सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली इलाके में क्रैश हुआ। हादसे के बाद विमान में आग लग गई। राहतकर्मियों ने काफी देर तक कोशिश करने के बाद आग पर काबू पाया। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में 3 बच्चों सहित 11 विदेशी नागरिक सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना का नागरिक और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

पोखरा का नया हवाई अड्डा नेपाल का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। इसे चीनी सहायता से बनाया गया है। इसका उद्घाटन 1 जनवरी 2023 को किया गया था। एयरपोर्ट को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसे पोखरा में विमान हादसे के ठीक पहले का बताया जा रहा है।

 

 

जो विमान हादसे का शिकार हुआ वह टर्बो क्रॉप प्लेन था। इसकी अधिकतम रफ्तार 500 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसे कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए बनाया गया है। यति एयरलाइंस ज्यादातर पुराने विमानों का इस्तेमाल करती है। नेपाल विमानन प्राधिकरण के सूत्रों ने आगे कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।

सेती नदी की खाई में क्रैश हुआ प्लेन
कास्की जिले के मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी के अनुसार विमान सेती नदी की खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा बलों के कर्मी और स्थानीय लोग संयुक्त रूप से यात्रियों का पता लगाने और उन्हें बचाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका की आबादी का 1 फीसदी हैं भारतीय मूल के लोग, देते हैं 6 फीसदी टैक्स

पीएम पुष्प कमल दहल ने जताया दुख
विमान हादसे पर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने दुख जताया है। उन्होंने गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों को रेस्क्यू शुरू करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री सचिवालय ने कहा कि बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए पीएम त्रिभुवन हवाईअड्डे के लिए रवाना हुए हैं। हादसे को लेकर पीएम ने मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के 12 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने की और हथियारों की मांग