इजराइल. दो बहनें। जुड़वा। जन्म से ही एक दूसरे को नहीं देख पाईं। क्योंकि उनका सिर एक-दूसरे से जुड़ा था। वे भी विपरीत दिशा में। बच्चियों की हालत देखकर परिवार सहित माता-पिता परेशान थे। डॉक्टर के पास गए तो वो भी सोच में पड़ गए। उन्होंने कुछ टेस्ट किेए तो केस और भी ज्यादा क्रिटिकल निकला। दोनों के सिर का ज्यादा हिस्सा एक दूसरे के साथ जुड़ा था। ऐसे में ऑपरेशन करना बहुत ही जटिल काम था। लेकिन इजराइल के डॉक्टर्स ने ये चमत्कार कर दिखाया। 16 घंटे तक जुड़वा बहनों का ऑपरेशन हुआ...