घर में है कोरोना पॉजिटिव मरीज, तो कैसे बरते सावधानी, United Nations ने जारी की एडवाइजरी

ट्रेंडिंग डेस्क : कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। हर रोज इसके लाखों मरीज सामने आ रहे हैं। किसी में गंभीर लक्षण, तो कोई सामान्य लक्षण देखे जाते हैं। अस्पतालों में जगह की कमी के चलते हर मरीज को वहां रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में जिन लोगों में कम लक्षण है, तो वह घर पर भी पूरी तरह सुरक्षित रह सकते हैं। इसके लिए  United Nations in India ने हाल ही में कोरोना संक्रमितों को लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि, यदि कोई आपके घर में बीमार है, तो आप और आपका परिवार कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 7:56 AM IST / Updated: Apr 27 2021, 02:13 PM IST

14
घर में है कोरोना पॉजिटिव मरीज, तो कैसे बरते सावधानी, United Nations ने जारी की एडवाइजरी

बीमार व्यक्ति को इस तरह आइसोलेट करें
1. संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग कमरा तैयार करें, जो बाकि कमरों से दूर हो और दूसरों से दूरी बनाए रखने में आसानी हों।
2. कमरे को अच्छी तरह हवादार रखें और बार-बार खिड़कियां खोलें।

24

वायरस के साथ संपर्क कम करें
1. एक घर के सदस्य को ही संक्रमित व्यक्ति के पास भेजें, जो जोखिम में नहीं है और बाहर के लोगों के साथ सबसे कम संपर्क रखता है।
2. बीमार व्यक्ति की मदद करने वाला इंसान मेडिकल मास्क जरूर पहनें। 
3. संक्रमित व्यक्ति के खाने के बर्तन, कप, बिस्तर, उपयोग में आने वाली चीजें अलग रखें।
4. बार-बार छुने वाली सतहों से साफ और डिसइनफेक्ट करें।

34

बीमार व्यक्ति की कैसे देखभाल करें
1. नियमित रूप से बीमार व्यक्तियों के लक्षणों की निगरानी करें।
2. यदि व्यक्ति गंभीर बीमारी के लिए हाई रिस्क में है, तो विशेष ध्यान दें।
3. बीमार व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें और हाइड्रेटेड रहें।
4. समय-समय पर उसके बॉडी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल जांच करते रहें। 

44

खतरे के संकेत
1. सांस लेने मे तकलीफ
2. आवाज का जाना
3. कनफ्यूजन
4. सीने में दर्द

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos