मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि उसने ऑफिस से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसे एक सोफे पर पटक दिया। विरोध में लड़की चिल्लाई फिर खिड़की के पास पहुंच मदद की गुहार लगाने लगी। इसी दौरान आरोपी ने लड़की को खिड़की से नीचे धकेल दिया। इसके बाद आरोपी ने खिड़की बंद कर दी।