बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) . यहां की एक छात्रा  के साथ उसके ही बॉस ने रेप करने की कोशिश की। आरोप है कि जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो उसे बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। छात्रा बुरी तरह से घायल है। आरोपी ताशकंद यूनिवर्सिटी (Tashkent university) का टीचर है, जिसका नाम बोगाबेक युलदाशेव है। टीचर ने 20 साल की छात्रा मुश्तरिबोनू कामिलोवा को 25 फीट नीचे फेंक दिया, घायल हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानें एक टीचर ने स्टूडेंट के साथ कैसे की घिनौनी हरकत..?

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 1:24 PM IST
15
बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

पहले दरवाजा बंद किया फिर लाइट
घटना 18 अक्टूबर को हुई। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पीड़िता मुश्तरिबोनू ने कहा कि टीचर ने सबसे पहले उससे कॉफी बनाने की मांग की। उस वक्त उसके ऑफिस में टीचर के साथ अकेली थी। टीचर ने दरवाजा बंद कर दिया फिर लाइट भी बंद कर दी। ये सब देखकर लड़की को कुछ शक हुआ। उसने अपने फोन से मदद के लिए दोस्त को कॉल किया। उससे बचाने की गुहार लगाई। 
 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि उसने ऑफिस से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसे एक सोफे पर पटक दिया। विरोध में लड़की चिल्लाई फिर खिड़की के पास पहुंच मदद की गुहार लगाने लगी। इसी दौरान आरोपी ने लड़की को खिड़की से नीचे धकेल दिया। इसके बाद आरोपी ने खिड़की बंद कर दी।
 

35

मदद के लिए दोस्त दरवाजे पर खड़ा था
एक तरफ लड़की खिड़की ने नीचे गिर चुकी थी। आरोपी ने खिड़की बंद कर दी। वहीं दूसरी तरह दरवाजे पर मदद के लिए दोस्त पहुंच गया था। वह दरवाजा पीट रहा था। आरोपी ने दरवाजा खोला। उसने आरोपी को पकड़ लिया। नीचे देखा तो लड़की खून से लथपथ पड़ी थी। 

45

आरोपी ने कहा कि उसने उसे धक्का नहीं दिया, बल्कि वह खुद से गिर गई थी। हालांकि हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसने अपने दोस्त को बताया कि आरोपी ने ही उसे धक्का दिया। लड़की ने हॉस्पिटल में भी आरोपी के खिलाफ बयान दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। 

55

इस घटना का कई महिला संगठनों ने भारी विरोध किया। वहीं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। बता दें कि पीड़िता बुरी तरह से घायल हो गई। अभी उसका इलाज जारी है।

नोट- इस न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें.

जमीन पर घसीटा, पत्थर से कुचला...15 साल के लड़के ने 23 साल की लड़की के साथ ऐसे की रेप की कोशिश

जिसे समझा जा रहा था कब्रों का लुटेरा वह निकला आम इंसान, वैज्ञानिकों ने बताया- ऐसे दी गई थी दर्दनाक मौत

संबंध बनाने के दौरान पति ने लिया दूसरी महिला का नाम, भड़क गई पत्नी, ऐसा बवाल हुआ कि उड़ गए पति के होश

लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos