ट्रेंडिंग डेस्क : कहते हैं महिलाएं साड़ी (Saree) में बहुत खूबसूरत लगती हैं, क्योंकि यह उनका सबसे खूबसूरत परिधान होता है। लेकिन कौन कहता है कि साड़ी सिर्फ महिलाओं का परिधान है? यह पुरुषों पर भी कमाल लगता है। जी हां, इन दिनों देसी बॉयज का साड़ी लुक (Men in saree) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फेमस फैशन इनफ्लुएंसर पैंट शर्ट नहीं बल्कि साड़ी पहन बहुत ही फैशनेबल और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं इनकी तस्वीरें...
यह है फैशन इनफ्लुएंसर सिद्धार्थ बत्रा (Siddharth Batra) जो अपने साड़ी लुक को अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। कभी साड़ी के ऊपर ब्लेजर पहन तो कभी सफेद शर्ट के साथ लाल रंग की साड़ी पहने हुए कमाल लगते हैं।
210
सिद्धार्थ की फैशन सेंस को देख उनके सोशल मीडिया पर कई सारे फॉलोअर्स हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर कुल 229K लोग फॉलो करते हैं।
310
सिद्धार्थ ही नहीं कई ऐसे फैशन इनफ्लुएंसर हैं, जो साड़ी पहनकर फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं। उन्हीं में से एक है फैशन डिजाइनर करन विग (Karan Vig), जो अक्सर साड़ी पहने नजर आते हैं। उन्हें साड़ी पहनना बहुत अच्छा लगता है और वो इसे सबसे कम कम्फर्टेबल गारमेंट मानते हैं।
410
करन सोशल मीडिया पर अक्सर साड़ी पहने या लेडीस की तरह ही डिफरेंट आउटफिट पहने अपनी फोटो शेयर करते नजर आते हैं। जिस पर हजारों लोग लाइक और कमेंट करते हैं।
510
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि करन किस तरह से स्टाइलिश साड़ी शर्ट के साथ कैरी करके एक ब्यूटीफुल नेकलेस, सनग्लासेस और हाथ में एक पोटली बैग लिए नजर आ रहे हैं।
610
पुष्पक सेन (Pushpak Sen) नाम के इस फैशन इनफ्लुएंसर को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई लोग पसंद करते हैं। वह भी कभी बनारसी साड़ी पहने तो कभी कॉटन साड़ी पहने नजर आते रहते हैं।
710
कोलकाता के रहने वाली पुष्पक ने इटली से पढ़ाई की है और इस दौरान साड़ी पहनने के चलते वह अन्य लोगों से काफी हटकर नजर आते थे और उनका यह स्टाइल स्टेटमेंट कई लोगों को पसंद भी आता है।
810
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि पुष्पक ने इंडो वेस्टर्न स्टाइल में लाल रंग की साड़ी कैरी की हुई है। इसमें उन्होंने ब्लैक कलर की लेगिंग्स के साथ हाफ ड्रेप साड़ी पहनी है। साथ ही ऊपर से उन्होंने एक ब्लेजर डाला हुआ है।
910
हिमांशु वर्मा उर्फ द साड़ी मैन ऑफ इंडिया भी रूढिवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए समाज में कुछ अलग करके समानता की मिसाल पेश कर रहे हैं। वह पिछले 17 सालों से पारंपरिक भारतीय परिधान पहने आ रहे हैं।
1010
हिमांशु को बचपन से ही साड़ी पहनने का शौक था। उन्होंने 2014 में साड़ी उत्सव भी शुरू किया, यह एक वार्षिक कार्यक्रम जो साड़ी की भावना का जश्न मनाता है।