सिद्धार्थ ही नहीं कई ऐसे फैशन इनफ्लुएंसर हैं, जो साड़ी पहनकर फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं। उन्हीं में से एक है फैशन डिजाइनर करन विग (Karan Vig), जो अक्सर साड़ी पहने नजर आते हैं। उन्हें साड़ी पहनना बहुत अच्छा लगता है और वो इसे सबसे कम कम्फर्टेबल गारमेंट मानते हैं।