नई दिल्ली. दुनिया के ऐसे कई अजीबोगरीब नियम हैं, जो हैरान और परेशान करने वाले हैं। हैरानी उन नियमों को सुनकर होगी और परेशानी तब होगी जब अनजाने में वो नियम तोड़ दिया जाए। अनजाने में ऐसे अजीबोगरीब नियम न टूटे उसके लिए नियमों को जानना जरूरी है। ये बातें इसलिए की जा रही हैं, क्योंकि ये ऐसे कामों से जुड़े नियम हैं जो आपकी जिंदगी में सामान्य सी बात है, लेकिन दूसरे देश में अवैध। उदाहरण के लिए पतंग उड़ाना सामान्य सी बात है। लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पर पतंग उड़ाने पर जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं, हाई हील्स पहनने से लेकर खिलौने की बंदूक चलाना सभी को लेकर अजीबोगरीब नियम बनाए गए हैं। जानें दुनिया में कहां पर बुद्ध की मूर्ति के साथ सेल्फी लेना मना है....?