हंसी न सिर्फ आपके चेहरे पर अच्छी लगती है, आपको खुशनुमा बनाती है बल्कि, आपको कई रोगों से दूर भी करती है। अगर आपको अनिद्रा यानी नींद नहीं आने की परेशानी है, तो रोज रात में किसी भी तरह थोड़ा हंसिए-मुस्कुराइए। इससे आपके दिमाग में जरूरी हार्मोन का उत्सर्जन होगा। मेलेटोनिन नाम का यह हार्मोन आपकी नींद लाने में मददगार होता है और यह हंसने से दिमाग में उत्सर्जित होता है।
"अर्ज किया है, कभी गरम कभी ठंडा पिया करो
SMS कुछ नया-नया किया करो
हम हंसी के डॉक्टर हैं, रोज हमीं से हंसी की खुराक लिया करो"
World Laughter Day 2022