World Suicide Prevention Day: महिलाएं नहीं.. मौत चुनने में पुरूषों की संख्या अधिक, जानिए सुसाइड की बड़ी वजह

ट्रेंडिंग डेस्क। World Suicide Prevention Day: विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर गौर करें तो हर साल दुनियाभर में लगभग आठ लाख लोग आत्महत्या कर लेते हैं। हालांकि, देखा जाए तो यह आंकड़ा अंतिम नहीं होगा, क्योंकि बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं, जिनमें परिजन रिपोर्ट नहीं करते और लोकलाज या फिर पुलिस केस के डर से ऐसे ही अंतिम संस्कार कर देते हैं। इसके अलावा, बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं, जिनमें सुसाइड करने वाली की जान बच जाती है और वह रिपोर्ट मृतक में तब्दील नहीं होती, मगर मरने की पूरी कोशिश देखी जाए तो उसने भी की ही थी। आत्महत्या करने की बहुत सी वजहें हैं, जिनमें अवसाद, लाचारी, निराशा, कुछ नहीं कर पाने की हताशा जैसे बहुत से मामले हो सकते हैं। मगर एक जो बात हैरान करने वाली है वो ये आत्महत्या करने वालों में पुरुष अव्वल हैं। आइए तस्वीरों के जरिए इसकी कुछ खास वजहों पर गौर करें। 

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 10 2022, 11:58 AM IST

110
World Suicide Prevention Day: महिलाएं नहीं.. मौत चुनने में पुरूषों की संख्या अधिक, जानिए सुसाइड की बड़ी वजह

पुरूष बहुत सी जिम्मेदारियों के बोझ से दबे होते हैं। उनके सामने यह भी रहता है कि वे रो नहीं सकते और न ही अपना दुखड़ा जल्दी वे किसी से कह पाते हैं। ऐसे में अंदर ही अंदर तनावग्रस्त रहते हुए कुढ़ते रहते हैं। 

210

वर्ष 2019 में दुनियाभर में सात लाख लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इसमें डेढ़ लाख लोग सिर्फ भारत से थे। यहा आंकड़ा एनसीआरबी यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी किया गया था। 

310

अगर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर गौर करें तो अगर प्रति लाख में जहां 12 पुरूष सुसाइड करते हैं, तो महिलाओं की संख्या इसमें आधी से भी कम यानी पांच होती है। 

410

एनसीआरबी की ओर से दिए गए आंकड़ों में सिर्फ भारत की बात करें तो यहां आत्महत्या के कुल मामलों में 70 प्रतिशत मरने वालों की संख्या पुरूष की होती है। महिलाओं का आंकड़ा 30 प्रतिशत तक होता है। 

510

भारत में जो कुल मौतें हर साल होती हैं, उनमें लगभग 11 प्रतिशत का आंकड़ा आत्महत्या वाला होता है। आंकड़ों के मुताबिक, करीब चार सौ लोग रोज मौत को गले लगा लेते हैं। 

610

सुसाइड की वजहों पर गौर करें तो ज्यादातर मामले रिश्तों में आई दरार या फिर खटास की वजह से होती है। कुछ लोग डिप्रेशन की वजह से मरते है और यहां भी तनाव कई वजहों से होता है। 

710

विशेषज्ञ मानते हैं रिश्तों में दरार की वजह से अवसाद होता है और अवसाद की वजह से आदमी अकेलापन महसूस करने लगता है और लोग इस परेशानी से निकलने के बजाय इसमें जीने लगते हैं और बाद में मौत को गले लगा लेते हैं। 

810

विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी मानना है कि अवसाद यानी डिप्रेशन आत्महत्या की बड़ी वजह है। दुनिया में अब भी करीब तीस करोड़ लोग अवसाद से ग्रसित हैं और 25 करोड़ लोग एनजाइटी से पीड़ित हैं। 

910

आकंडों के मुताबिक, ज्यादातर किशोर और युवा मौत को गले लगा रहे हैं। ज्यादातर 15 से 45 वर्ष की उम्र तक के लोग आत्महत्या कर रहे है। इनमें भी 15 से 29 वर्ष का आंकड़ा अधिक है। 

 

1010

सबसे बड़ी बात की जिन आकड़ों को दर्ज किया जा रहा है, उनमें दस प्रतिशत मामले तो ऐसे हैं, जिनमें आत्महत्या की सटीक वजहों का पता ही नहीं लग पाया है। यह इस तस्वीर का खतरनाक पहलू है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos