ट्रेंडिग डेस्क। जिम्बाब्वे युद्धों और नागरिक संघर्ष से प्रभावित देश रहा है। यहां आज भी सरकारों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतें मिलती रहती हैं । बीते कुछ साल पहले यहां मुद्रा का अवमूल्यन होने की वजह से लोगों को भारी संकट का सामना करना पड़ा । लाखों रुपए खर्च करने के बाद एक टाइम का भोजन लोग ले पाते थे। हालांकि अब स्थियियां बदल रही हैं। लेकिन अभी भी इस देश कुछ हिस्सों में भुखमरी के हालात हैं। जिम्बाब्वे में सैकड़ों दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। कई स्तानों पर तो विदेशी पर्यटक हमेशा से पहुंचते हैं।