TV एक्ट्रेस के खुलासे : इंटिमेट सीन पर ऐसा था पति का रिएक्शन, निगेटिव रोल करने के बाद खराब हो गई थी हालत

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमना शरीफ छोटे पर्दे की दुनिया के सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'आधा इश्क' में 39 साल की आमना शरीफ ने गौरव अरोड़ा के साथ कई इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए हैं। जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि इन सीन्स पर उनके पति अमित कपूर की क्या प्रतिक्रिया थी तो उन्होंने जवाब दिया, "उन्हें यह शो बहुत पसंद आया। यहां तक कि मेरी फैमिली को भी शो काफी अच्छा लगा।" सीन करते समय नर्वस थीं आमना, पढ़ें नीचे स्लाइड्स में...

Gagan Gurjar | Published : May 31, 2022 8:58 AM IST / Updated: May 31 2022, 04:59 PM IST
16
TV एक्ट्रेस के खुलासे :  इंटिमेट सीन पर ऐसा था पति का रिएक्शन, निगेटिव रोल करने के बाद खराब हो गई थी हालत

हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में जब 'आमना' से पूछा गया कि उन्हें इन सीन्स को लेकर कोई दुविधा थी तो उन्होंने बताया, "मैंने कभी इस तरह के सीन पर्दे पर नहीं किए थे। मैं बहुत डरी हुई और नर्वस थी। मेरे को-स्टार को ज़रूरत थी कि वह मुझे सहज महसूस कराए। मुझे बहुत ख़ुशी है कि गौरव ने साहिर (सीरीज में आमना के बॉयफ्रेंड) का किरदार निभाया।"

26

आमना आगे कहती हैं, "मुझे गौरव ओर से बहुत पॉजिटिव वाइब्स मिल रही थीं। जब आप रोमांटिक सीन करते हैं तो यह ज़रूरी होता है। मुझे लगता है कि इसी वजह से ये सीन अच्छे बन पड़े। मेरे लिए ये आसान नहीं थे। आपको इंसान पर भरोसे की ज़रूरत होती है। अब हम अच्छे दोस्त बन गए हैं। " 

36

आमना ने टीवी पर 'कहीं तो होगा', 'होंगे जुदा न हम' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सीरियल्स में काम किया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने 'कसौटी जिंदगी में' में कोमोलिका के रोल के कारण उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़े दुष्प्रभाव के बारे में बात की। 

46

आमना ने बताया, "कोमोलिका के सीन इतने निगेटिव थे कि इस किरदार को निभाना बहुत भारी पड़ रहा था। मुझे याद है कि एक सीन में जब मुझे नवजात बच्च्चे को मारना था तो मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ रहा था।"

56

आमना कहती हैं,  "एक ओर जहां यह रोल चैलेंजिंग था, वहीं इसने मुझे प्रेरित भी किया कि मुझे यह करना चाहिए। मुझे उर्वशी ढोलकिया को कोमोलिका का किरदार निभाते देखना याद है। यह एक विरासत थी, जिसे आगे ले जाना था। वह इस रोल में आइकॉनिक थीं।"

66

आमना ने इस बातचीत में संकेत दिए कि वे ज़ल्दी ही बड़े पर्दे पर नज़र आ सकती हैं। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड से दूरी की वजह क्या है? तो उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ सही प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती हूं। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं कंटेंट को प्राथमिकता देती हूं। मैं सिर्फ इसलिए किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती कि मुझे फिल्म करनी है। मैं चाहती हूं कि मैं ऐसा कुछ करूं, जिससे एक्ट्रेस के तौर पर मुझे सराहना मिले।"

और पढ़ें...

जानिए आखिर क्यों 3 बच्चों की मां कनिका कपूर ने 43 की उम्र में की दूसरी शादी

फैन की मौत की खबर सुनते ही घर पहुंचा 46 साल का सुपरस्टार, पत्नी को नौकरी दिलाने और बेटी की पढ़ाई का लिया जिम्मा

Sidhu Moose Wala अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos