43 साल के तलाकशुदा बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की खबरों पर शमिता शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

Published : May 31, 2022, 10:13 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर लगातार बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ ब्रेकअप की वजह से चर्चा में हैं। अब 43 साल की शमिता ने इस बारे में रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, "दुर्भाग्य से मेरा पूरा रिश्ता बाहर आ गया, क्योंकि हम काफी समय से पब्लिक प्लेटफॉर्म पर थे।" नीचे स्लाइड्स में जानिए शमिता ने अपने और राकेश के ब्रेकअप की ख़बरों पर और क्या कहा...

PREV
18
43 साल के तलाकशुदा बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की खबरों पर शमिता शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

शमिता ने आगे कहा, "हमने कुछ फैन बनाए हैं, जो हमें साथ देखना पसंद करते हैं। लेकिन यह अटेंशन मुश्किल है। यह रिश्ते में दो लोगों पर दबाव डालता है। क्योंकि आपको लगता है कि आप सतत रूप से खुद को समझा रहे हैं।"

28

शमिता ने आगे कहा कि उनके फैन उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में साथ देखना चाहते हैं और इससे उनके रिश्ते पर प्रेशर पड़ता है। वे कहती हैं कि राकेश वापट और उन्होंने काफी प्रयास किया है कि ब्रेकअप की अफवाहों का उन पर कोई असर न पड़े।

38

शमिता ने कहा, "रिश्ता दो लोगों के बीच होता है। दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है, उससे फर्क नहीं पड़ता। खुशकिस्मती से हम बहुत सिक्योर लोग हैं, इसलिए अफवाहें हमें प्रभावित नहीं करतीं।"

48

शमिता ने इस बातचीत में यह भी कहा कि जब राकेश और उनके परिवार को ट्रोल किया जाता है तो उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। वे कहती हैं कि सबके पास दिल होता है।

58

शमिता के मुताबिक़, भविष्य में वे कोई रियलिटी शो नहीं करेंगी। उनकी इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस के पास काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं।

68

43 साल के राकेश बापट टीवी एक्टर हैं। उन्होंने 'तुम बिन' जैसी फिल्म और 'मर्यादा: लेकिन कब तक', व 'क़ुबूल है' जैसे सीरियल्स में काम किया है। वे तलाकशुदा है। उनकी पहली शादी 2011 में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से हुई थी। लेकिन 2019 में उनका तलाक हो गया।

78

शमिता के साथ राकेश का अफेयर तब शुरू हुआ, जब दोनों 'बिग बॉस OTT' और फिर टीवी पर 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे। यहां से बाहर आने के बाद से उनके ब्रेकअप की ख़बरें मीडिया में बनी हुई हैं। 

Recommended Stories