- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 3 बच्चों की मां कनिका कपूर ने बताई दूसरी शादी करने की वजह, एक्स- हसबैंड के साथ संबंधों का खुलासा भी किया
3 बच्चों की मां कनिका कपूर ने बताई दूसरी शादी करने की वजह, एक्स- हसबैंड के साथ संबंधों का खुलासा भी किया
- FB
- TW
- Linkdin
आखिर क्यों लिया दूसरी शादी का फैसला
कनिका ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, "मैं लखनऊ की रहने वाली हूं। मेरा पालन-पोषण बहुत बड़े संयुक्त परिवार में हुआ है। मैं अपने दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची और माता-पिता के इर्द-गिर्द पली-बढ़ी हूं, जिन्होंने सुखी वैवाहिक जीवन जिया है।"
कनिका ने आगे कहा, "मैंने हमेशा शादी में यकीन किया है। मेरा मानना है कि कभी-कभी आप ऐसे पार्टनर के साथ शादी में हो सकते हैं, जो आपको समझता नहीं है। यह किसी की गलती नहीं है। मुझे लगता है कि ग्रेसफुल होना और आगे बढ़ना बहुत जरूरी है।"
एक्स-हसबैंड के साथ कैसे हैं संबंध?
कनिका ने इस बातचीत में बताया कि एक्स-हसबैंड राज चंडोक के साथ उनके संबंध बहुत मधुर हैं। वे कहती हैं, "मेरे एक्स पार्टनर और मेरे बीच काफी अच्छे संबंध हैं। वे भी मेरा भला चाहते हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे। मुझे लगता है कि सभी को इसी तरह बिना किसी नफरत और निगेटिविटी के जीवन जीने की ज़रूरत है।"
इंडियन पैरेंट्स से एक गुजारिश
18 की उम्र में पहली शादी करने वाली कनिका ने इंडियन पैरेंट्स से गुजारिश की है कि वे बेटियों की शादी कराने से पहले उनके आत्मनिर्भर होने का इंतज़ार करें। उन्होंने कहा, "मेरी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी और आज मैं इसे बेहतर तरीके से समझती हूं। मैं इंडियन फैमिलीज से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं कि बेटियों को अच्छे तरह बढ़ाने और अपने पैरों पर खड़ी हो जाने के बाद ही उनकी शादी करें। क्योंकि जब आप किसी पर निर्भर होते हैं, तो आप हमेशा उम्मीद लगाते रहते हैं। अगर सामने वाला आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता तो आप दुखी हो जाते हैं।"
कनिका आगे कहती हैं, "मैं यह श्योर करूंगी कि मेरी बेटियां इंडिपेंडेंट तरीके से बढ़ी हों, हमेशा नम्र और ज़मीन से जुड़ी हों और किसी के आने और इस बात का इंतज़ार न करें कि कोई आएगा और उनका बिल भरेगा।"
2012 में हुआ था कनिका का तलाक
20 मई को लंदन में भारतीय रिवाजों के अंतर्गत दूसरी शादी करने वाली कनिका की पहली शादी 1998 में NRI बिजनेसमैन राज चंडोक से हुई थी। 2012 में उनका तलाक हो गया था। राज और कनिका की दो बेटियां आयना और समारा और एक बेटा युवराज हैं। कनिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे तीनों बच्चों के लिए बेहतर मां का रोल अदा कर रही थीं।
और पढ़ें...
43 साल के तलाकशुदा बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की खबरों पर शमिता शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?