कॉन्सेप्ट कैसे आया
एकलव्य तोमर ने बताया-'मैं कुछ भी कॉन्सेप्ट सोचता हूं, तो यही दिमाग में रहता है कि आइडिया हटकर हो। उसमें कॉमन जैसा कुछ न हो। सबसे पहली मेरी यह अप्रोच होती है। सेकंड, जब जब मोबाइल से फिल्म बनती है, तो उसमें मोबाइल एक जगह स्थित रहता है। यानी आर्टिस्ट आया और वो अपना डायलॉग बोलकर चला गया, दूसरा आया वो अपना डायलॉग बोलकर चला गया। यह मोबाइल से सिनेमा बनाने का सिंपल आइडिया है। इसमें फोकस या डिफोकस नहीं होता। इसमें मजा नहीं आता। इसलिए मैंने इसमें कुछ नया प्रयोग करने की सोची। चूंकि लॉकडाउन में डबिंग संभव नहीं थी, इसलिए पूरी फिल्म वाइस ओवर पर रेडी की।'
(फोटो-बायें से निर्देशक एकलव्य तोमर और फिल्म के सीन्स)