PHOTOS: ये हैं अंगूरी भाभी के रियल हसबैंड, 20 साल पहले इनसे की थी शादी; अब हैं 14 साल की बेटी की मां

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji ghar par hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) 40 साल की हो गई हैं। शुभांगी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद से ही वो होम क्वारेंटाइन हैं। 11 अप्रैल, 1981 को पैदा हुईं शुभांगी का मायका भोपाल में, जबकि ससुराल इंदौर में है। शुभांगी ने करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की। इसमें उन्होंने पलछिन वर्मा का रोल प्ले किया था।

Asianet News Hindi | / Updated: Apr 11 2021, 09:00 AM IST
19
PHOTOS: ये हैं अंगूरी भाभी के रियल हसबैंड, 20 साल पहले इनसे की थी शादी; अब हैं 14 साल की बेटी की मां

एमबीए की पढ़ाई कर चुकी शुभांगी ने 2000 में बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की है। कपल की 14 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। शादी के बाद पति पीयूष पूरे अपने बिजनेस के चलते इंदौर शिफ्ट हुए और फिर वहीं बस गए।

29

शुभांगी के पिता पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) में पोस्टेड थे। नौकरी के दौरान हुए ट्रांसफर्स के चलते वे इंदौर के आसपास के कई इलाके में रहे। शुभांगी की पढ़ाई इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से हुई है। 

39

शुभांगी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही। उन्होंने कथक सीखा है और अपने डांस के कारण वो कॉलेज में सभी की फेवरेट रहीं। शुभांगी को कुकिंग और ट्रेवलिंग का भी शौक है।

49

अपने काम को लेकर शुभांगी ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि मेरी बेटी आशी ही मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है। वह मेरा हर सीरियल देखती है और मुझे सलाह भी देती है। मैं कोई सीन अच्छा करती हूं, तब वह बहुत खुश होती हैं। कभी कोई सीन गलत करती हूं तो उसे प्वाइंट आउट करके बताती है। जब अंगूरी को विभूती किडनैप कर लेते हैं, उस सीन को लेकर वह बहुत खुश हुई थी।

59

शुभांगी 'भाबीजी...' से पहले 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', और 'चिड़िया घर' जैसे टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुकी हैं।

69

वहीं यह एक संयोग है कि शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को दूसरी बार किसी सीरियल में रिप्लेस किया। इससे पहले उन्होंने 'चिड़िया घर' में कोयल के किरदार में शिल्पा की जगह ली थी।

79

शुभांगी अत्रे को 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का रोल कैसे मिला, इस बारे में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था। शुभांगी के मुताबिक, एक दर्शक के तौर पर मैं इस शो को पहले भी देखती थी। मुझे पता चला था कि जो कलाकार अंगूरी का किरदार निभा रहीं थीं वो शो छोड़ रहीं हैं। मैंने शायद प्रार्थना की होगी और भगवान ने सुन ली। अचानक मेरे पास कॉल आया और मैंने जाकर ऑडिशन दे दिया।

89

शुभांगी के मुताबिक, ऑडिशन के बाद कुछ दिनों तक कोई खबर नहीं मिली कि वो इसके लिए सिलेक्ट हुईं या नहीं। हालांकि थोड़े दिनों बाद कॉल आया और फिर मेरा लुक टेस्ट हुआ। मुझे याद नहीं कि मैंने क्या परफॉर्म किया लेकिन जो भी था दिल से किया और इसके बाद मैं सिलेक्ट हो गई। ये सबकुछ किसी सपने के सच होने जैसा था।

99

भाबीजी के रोल के लिए शुभांगी ने अपना वजन 4 किलो तक बढ़ाया था। दरअसल जब शिल्पा शिंदे ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो छोड़ा था तभी ये शो शुभांगी को ऑफर हुआ था। उस दौरान शुभांगी काफी दुबली पतली थीं। लेकिन शो की डिमांड थी कि वो थोड़ी मोटी दिखें। इसके लिए शुभांगी को अपना वजन बढ़ाना पड़ा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos