एंटरटेनमेंट डेस्क. करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) का पर्व देश-दुनिया में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन हर घर में एक अलग ही रौनक देखने को मिली। आम से लेकर खास तक ने इस मौके पर जमकर सेलिब्रेशन किया। इसी बीच टीवी स्टार्स भी करवा चौथ मनाने में पीछे नहीं रहे। टीवी के विभिन्न सीरियलों में काम करने वाली एक्ट्रेसेस इस मौके पर दुल्हन की तरह सजीधजी नजर आईं। तकरीबन सभी ने सेलिब्रेशन से जुड़े फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का यह पहला करवा चौथ था तो उन्होंने इस मौके को ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट किया। उनके सेलिब्रेशन में टीवी की कई एक्ट्रेसेस शामिल हुईं। नीचे देखें टीवी एक्ट्रेसेस के करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज...
आपको बता दें कि टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल प्ले कर रही श्रद्धा आर्य का ये पहला करवा चौथ था। हालांकि, उन्हें अपना व्रत पति राहुल के वीडियो कॉल के जरिए खोलना पड़ा।
28
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया का रोल प्ले कर रही दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य के साथ करवा चौथ मनाया। लाल जोड़ में दिशा काफी खूबसूरत लग रही थी।
38
मौनी रॉय का ये पहला करवा चौथ था। उन्होंने चांद निकलने के बाद पति सूरज नाम्बियार संग व्रत खोला। इस मौके पर सूरज पत्नी को किस करते भी नजर आए।
48
रूबीना दिलाइक ने करवा चौथ सेलिब्रेट किया। डार्क बैगनी रंग के सूट में रूबीना काफी खूबसूरत नजर आई। उन्होंने पति अभिनव शुक्ला के साथ वाली फोटोज भी शेयर की है।
58
अंकिता लोखंडे ने अपना पहला करवा चौथ को ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट किया। उनके सेलिब्रेशन में कई टीवी एक्ट्रेसेस शामिल हुई। इस मौके पर अंकिता लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आई।
68
टीवी एक्टर विक्रांत मैसी और शरद मल्होत्रा ने घर पर ही करवा चौथ मनाया। कपल्स के सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
78
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में में लीड रोल प्ले कर रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
88
देबिना बनर्जी दूसरी बार प्रेग्नेंट है इसलिए उन्होंने करवा चौथ पर व्रत नहीं रखा लेकिन त्योहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाया। उन्होंने पति गुरमीत चौधरी और बेटी के साथ वाली फोटोज भी शेयर की है।