पति के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं अंकिता लोखंडे, देखें गृह प्रवेश की PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। शुक्रवार (10 जून) को उनकी गृह प्रवेश की पूजा हुई, जिसमें अंकिता की कई सहेलियां उन्हें बधाई देंने पहुंचे थे। नीचे की स्लाइड्स में देखिए अंकिता-विक्की के गृह प्रवेश की तस्वीरें....

Gagan Gurjar | Published : Jun 11, 2022 6:41 AM IST
16
पति के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं अंकिता लोखंडे, देखें गृह प्रवेश की PHOTOS

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हाल ही में कपल बेस्ड रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' के विजेता बने। इसके बाद उन्होंने अपने नए घर में प्रवेश करने का फैसला लिया।

26

कपल के गृह प्रवेश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पूजन से लेकर दोस्तों के साथ पार्टी करते भी देखा जा सकता है। कपल ने भगवान महावीर स्वामी की पूजन-अर्चन के बाद घर में प्रवेश किया।

36

गृह प्रवेश के लिए जहां अंकिता ने पिंक कलर की नौवारी साड़ी पहनी थी तो वहीं विक्की को पस्टेल शेड कुर्ता में देखा गया। पारंपरिक वेशभूषा में कपल काफी आकर्षक लग रहा था।

46

अंकिता को नए घर में प्रवेश सेरेमनी में उनकी दोस्त भी पहुंची थीं। उन्होंने भी इस खुशनुमा मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर अंकिता और विक्की को बधाई दी है।

56

हाल ही में 'स्मार्ट जोड़ी' जीतने के बाद अंकिता ने बताया था कि एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें अपने रिश्ते में काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। अंकिता के मुताबिक़, सुशांत के फैन विक्की को सोशल मीडिया पर गाली देने लगे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

66

गौरतलब है कि विक्की जैन के साथ रिश्ते में आने से पहले अंकिता ने लगभग 6 साल तक सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था। 2016 में वे सुशांत से अलग हुईं और इसके लगभग दो साल बाद 2018 में उनकी नजदीकियां विक्की जैन के साथ बढ़ीं, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं। दिसंबर 2021 में  दोनों ने शादी कर ली।

और पढ़ें...

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

एक वायरस ने बिगाड़ दिया 28 साल के सिंगर का चेहरा, बोले- न मैं आंख झपका सकता हूं और न ही मुस्करा सकता हूं

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

सलमान की हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी, हथियार लेकर घर तक पहुंच गया था शार्पशूटर! इस वजह से बाल-बाल बच गए

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos